लखनऊ / दिल्ली । कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण का खतरा टला नहीं है। तीसरी लहर (Third Wave) आने की आशंका के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक पैनल ने पीएमओ को रिपोर्ट सौंपी है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाला नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (NIDM) तीसरी लहर के मद्दनेजर मिल रही चेतावनियों पर अध्ययन कर तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां कर रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस अब कुल मामलों का महज 1.09 फीसदी रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. छह दिन बाद 30 हजार से कम कोरोना केस सामने आए हैं. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,072 नए कोरोना केस आए और 389 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। इससे पहले 16 अगस्त को 25,166 मामले आए थे. वहीं 24 घंटे में 44,157 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 19474 एक्टिव केस कम हो गये।
उधर केरल में रविवार को कोरोना वायरस के 10,402 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। यानी कि 40 फीसदी केस सिर्फ केरल में ही हैं। बीते दिन 66 संक्रमितों की मौत हुई। इसके बाद राज्य में कुल मामले 38 लाख 14 हजार 305 पहुंच गए हैं. मलप्पुरम में सबसे ज्यादा 1,577 नए मामले आए हैं. इसके बाद कोझीकोड में 1376 और पलक्कड़ में 1133 मरीज मिले।