लखनऊ / फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक 10 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी के समेत उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। बच्चे की जान छेड़खानी का विरोध करने की वजह से ली गई।
फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर इलाके में वारदात को अंजाम दिया गया। गांव तोतलपुर निवासी 10 वर्षीय रोहित पुत्र मुन्ना लाल की एक हफ्ते पहले हत्या कर दी गई थी। बच्चे की लाश गांव के पास के ही खेत में मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गला घोंटकर हत्या की गई। मामले में पुलिस ने गांव के ही एक नाबालिग और भरत लाल पुत्र राजवीर निवासी फाटपुर, हसनपुर जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
7 साल के मासूम रोहित से हत्यारे को कोई परेशानी नही थी. लेकिन रोहित के पिता से बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया, बताया गया है कि भरत लाल नाम के इस आरोपी का रोहित की एक रिश्तेदार के साथ प्रेम संबंध था. जिसका विरोध रोहित का पिता मुन्नी लाल शुरू से करता आ रहा था।
.इस मामले में कई बार रोहित के पिता ने भरत लाल की पिटाई भी की थी, जब तब भी रोहित नहीं माना तो गांव में पंचायत बैठाकर भऱत लाल को गांव से बाहर कर दिया गया. कुछ दिनों बाद भरत लाल शादी कर गांव लौट आया. इसके बाद बदला लेने के लिए उसने रोहित के साथ थोड़ी दोस्ती का नाटक किया और एक दिन मौका पाते ही उसने मासूम की हत्या कर दी।
एसएसपी के मुताबिक आरोपी भरत पाल ने रोहित के पिता मुन्नालाल की रिश्तेदार एक लड़की के साथ गलत हरकत की थी. जिसका रोहित के पिता मुन्ना लाल ने विरोध किया था. इसी बात को लेकर भरतपाल उनसे रंजिश मानने लगा था. इसी का बदला लेने के लिए भरत पाल ने रोहित की हत्या कर दी।
पुलिस के पूछने पर शुरु में तो आरोपी पुलिस को उलाझाते रहे लेकिन पुलिस का शक गहरा होने का बाद जब आरोपियों से सख्त पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया.मुख्य आरोपी भरत लाल ने पुलिस को बताया कि वो कई दिनों से मुन्नी लाल से बदला लेने चाहता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि नाबालिग आरोपी ही रोहित को पतंग उड़ाने के बहाने घर से बुलाकर खेत में ले गया था. जहां भरत पाल ने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसकी लाश को एक गड्ढे में डालकर भाग गए थे।
एसएसपी के मुताबिक आरोपी भरत पाल ने रोहित के पिता मुन्नालाल की रिश्तेदार एक लड़की के साथ गलत हरकत की थी. जिसका रोहित के पिता मुन्ना लाल ने विरोध किया था. इसी बात को लेकर भरतपाल उनसे रंजिश मानने लगा था. इसी का बदला लेने के लिए भरत पाल ने रोहित की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि आरोपी बदला लेने के लिए ही वो गांव वापस आया था. भरत लाल ने बताया कि गांव को दो लोगों को उसने पैसे देकर अपने साथ मिला लिया. फिर एख दिन मौका पाकर रोहित को पतंग उडाने के नाम पर बुलाया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी, पुलिस ने सभी आरोपियों के जुर्म कबूल करने के बाद को जेल भेजले की तैयारी कर ली है।