लखनऊ / दिल्ली / मुंबई। महेंद्र सिंह धोनी के किरदार को बड़े परदे पर जिंदा करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थिति अपने फ्लैट पर सुसाइड कर लिया था। यह खबर सुनते ही उनके फैंस को काफ़ी दुख हुआ था ।आज सुशांत के निधन को पूरा एक साल हो गया है। उनकी पुण्यतिथि पर अभिनेता के बड़े भाई बिहार के मंत्री नीरज बबलू और उनके फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
सुशांत की पुण्यतिथि पर भावुक हुए उनके भाई नीरज बबलू ने CBI जांच की कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सुशांत के गुनाहगारो को जल्दी से जल्द सजा दिलाने की मांग की है। सुशांत को याद करते हुए उनके बड़े भाई ने यह भी कहा- सुशांत सिंह राजपूत हमारे बिहार के आईकॉन थे।
शत्रुघन सिन्हा और मनोज बाजपेयी के बाद सुशांत एक ऐसी शख्सियत थे, जिन्होने छोटे से शहर से निकलकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी। बिहार के युवाओं की धड़कन थे। यहां से उनकी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं। आज भी सुशांत का परिवार उनके साथ बिताए गए पलो को याद करके भावुक हो जाता है।
एक छोटे से शहर से आया एक आम इंसान सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना बहुत अच्छा नाम बनाया लोग उन्हें और उनकी फिल्मों को काफ़ी पसंद भी करते थे। सुशांत की फिल्म छिछोरे काफी प्रेरणादायक रही थी लोगों के लिए, मगर इसके बावजूद उन्होन कुछ ऐसा कर लिया जो ना ही सुशांत के लिए सही था, और ना ही उनके घर वालों के लिए।
जांच में पता चला था की सुशांत डिप्रेशन से पीड़ित हैं। जिसका इलाज भी हो रहा था । कभी ना कभी हम सब के जीवन में कुछ ऐसी बातें हो जाती है जिसे लेकर हम बहुत परेशान हो जाते हैं। और किसी को बताते भी नहीं हैं। हम सब की जिंदगी में बहुत सी ऐसी प्रॉब्लम्स होती है, लेकिन कई बार हम उनसे लड़ने के बजाए कुछ ऐसा कर लेते हैं जो न हमारे लिए सही होता है और ना ही हमारे अपनों के लिए।
सुशांत सिंह केस में शायद ही ऐसा कुछ हुआ हो। बहुत लोगों पर शक किया गया लेकिन कुछ नतीजा नहीं निकला। सुशांत के भाई मंत्री नीरज बबलू इस केस में हुई जांच से नाखुश हैं।और केस में की गई कार्यवाही पर सावल उठाए हैं। मंत्री नीरज बबलू की यह मांग है कि उनके भाई की मौत के दोषियों को जल्दी से जल्दी सजा मिले।