आजादी का अमृत महोत्सव वैक्सीनेशन अभियान के साथ मना रहा साईं सेवा संस्थान

इंजीनियर सिन्हा ने वैक्सीनेशन कैंप के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए समिति के  सदस्यों सहित युवा नेता अभ्यांश सिन्हा, शुभ यादव, मोo हाज़िक्र, सुब्रत दीक्षित, विशाल मिश्र, तुषार सिंह, रजनीश की सक्रीय भागीदारी के लिए उनका आभार प्रकट किया।

0
384

लखनऊ ( राजाजीपुरम) ।  आजादी के अमृत महोत्सव काल में वैश्विक महामारी कोरोना से अपने देश को मुक्त कराने के अभियान के अंतर्गत सामाजिक संस्था श्री साईं दास सेवा समिति द्वारा पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड स्थित साईं  हनुमान मंदिर में निःशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया

सुबह से ही वैक्सीनेशन कैंप में  वैक्सीन लगवाने वालों की भारी संख्या जमा थी। लोग अपनी – अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये। वैक्सीनेशन कैंप की सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि कैंप में तीनों ही डोज, प्रथम द्वितीय एवं बूस्रटर तथा दोनों वैक्सीन Covaxin एवं Covishield  पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थीं।

कार्यक्रम के संयोजक एवं भाजपा पश्चिम विधानसभा के आई o टी प्रभाग के प्रभारी इंजीo अंकजीत सिन्हा ने न्यूज डॉन से बात करते हुए बताया कि वैक्सीनेशन का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता और पश्चिम विधानसभा के उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव द्वारा प्रातः साढ़े नौ बजे किया गया। उन्होंने बताया कि सायंकाल 4 बजे तक 312 लोगों को वैक्सीन का डोज लगाया गया l

इंजीनियर सिन्हा ने वैक्सीनेशन कैंप के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए समिति के  सदस्यों सहित युवा नेता अभ्यांश सिन्हा, शुभ यादव, मोo हाज़िक्र, सुब्रत दीक्षित, विशाल मिश्र, तुषार सिंह, रजनीश की सक्रीय भागीदारी के लिए उनका आभार प्रकट किया।

इससे पहले समिति के सचिव एवं पत्रकार डॉ. अभिजीत सिन्हा ने वैक्सीनेशन टीम का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनुराग मिश्र, कायस्थ महासभा के लखनऊ जिलाध्यक्ष संदीप सिंह “धीरू, उपाध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव, पश्चिम विधानसभा प्रभारी संदीप श्रीवास्तव, भाजपा लखनऊ प्रभारी आलोक सिन्हा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY