लखनऊ / दिल्ली / मुंबई। बॉलीवुड फिल्म अदाकारा और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के तारे गर्दिश से बाहर निकलने लगे हैं। हाल ही में अदाकारा फिल्म अभिनेत्री Rhea chakraborty को टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल वुमेन 2020 की लिस्ट में पहला स्थान मिला है ।
आखिरकार, पिछले साल वह जिस दौर से गुज़री, रिया चक्रवर्ती धीरे-धीरे और लगातार खुद को वापस उठा रही है और एक सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रही है जैसे उन्होंने इस बड़े तूफान के आने से पहले किया था. वह हर उस दरवाजे पर दस्तक दे रही हैं।
जहां वह दस्तक दे सकती हैं और लोगों से काम मांग रही है जो उन्हें हर उस चीज से उबरने और जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगा. इस साल पिछले कुछ महीनों से एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती आ रही हैं. उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में लिखा था- ‘कैसे बड़ी पीड़ा से बड़ी ताकत मिलती है, उन्हें नेटिजंस से बहुत प्यार मिला।
अब सुनने में आ रहा है कि एक्ट्रेस के हाथों में एक दिलचस्प प्रोजेक्ट लगा है। जिसमें अदाकारा द्रौपदी के किरदार में नजर आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस इन दिनों फिल्मी दुनिया में वापसी के लिए जद्दोजहद कर रही है। उन्होंने फिर से खुद को move on कर लिया है वो इस दौरान कई फिल्म निर्माताओं से मिली है और काम की तलाश कर रही है। अब उनके हाथ एक ऐसा प्रोजेक्ट लगा है जिसमें महाभारत (Mahabharata) की कहानी को आज के समय के हिसाब से दिखाने की तैयारी है।
रिया ने तेलुगु फिल्म से 2012 में अपने कैरियर की शुरुआत की थी. हिन्दी फिल्मों में उसके खाते में सिर्फ कुछ ही फिल्में शामिल हैं. बैंक चोर उनकी पहली हिन्दी फिल्म थी. इसके बाद उसने हाफ गर्लफ्रेंड, “मेरे डैड की मारूति” और “जलेबी” में भी काम किया है।
सुशांत मामले से बाहर आने के बाद रिया आजकल इंस्टाग्राम पर मोटीवेशनल कोट लिखती है. हाल ही में एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था, दुख जब साथ में आती है तो इससे ताकत मिलती है इसके लिए आफको मुझपर भरोसा करना होगा.।आपको यह भी बताते चले कि रिया चक्रवर्ती को इस महाभारत की कहानी में द्रौपदी का रोल ऑफर किया गया है अभी वो इस पर विचार कर रही है।
वैसे तो समय-समय पर माहाभारत और रामायण को लेकर फिल्म प्रोजेक्ट्स की खबरे सामने आती रहीं है पर ये रोल रिया के लिए बड़ी गुड़ न्यूज है। सूत्रों के मुताबिक यह महाभारत बिल्कुल अलग और हट कर दिखाई जाएगी खबर है कि इस कहानी को मॉडर्न वर्ल्ड और आज के समाज में गढा जाएगा।