एक बार फिर से सैन्य अधिकारियों को मिलने वाले ‘राशन इन काइंड’ सुविधा को मोदी सरकार द्वारा फिर से शुरू कर दिया गया है। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सैन्य अधिकारियों के लिए ये सुविधा बहाल किए जाने को लेकर पूर्व नेवी चीफ और सरकार को इसका क्रेडिट दिया है।
सरकार ने 2017 में इस सुविधा को सातवें वेतनमान के लागू होने के बाद खत्म कर दिया था। सेवानिवृत्त अधिकारियों के एक सेमिनार को संबोधित करते हुए जनरल बिपिन रावत ने कहा कि अधिकारियों के लिए ये सुविधा इसी महीने से शुरू हो जाएगी।
जनरल रावत ने कहा, इस सुविधा को दोबारा शुरू करवाने के लिए कई लोग दावा कर रहे हैं, लेकिन हकीकत में इसे शुरू करवाने में पूर्व नेवी चीफ और चीफ ऑफ स्टाफ एडमिरल सुनील लांबा का सबसे बड़ा हाथ है, उन्होंने बहुत मजबूती से रक्षामंत्री के सामने अपना पक्ष रखा। इसलिए कोई एक इस पर क्रेडिट नहीं ले सकता।
इसके साथ जनरल रावत ने इस मुद्दे के लिए वित्तमंत्री और रक्षामंत्री को भी क्रेडिट दिया कि उन्होंने इसे दोबारा शुरू करने के लिए निर्णय लिया।