लखनऊ / पटना । आये दिन लड़कियों से छेड़छाड़, धमकी और दुस्कर्म के मामले आते रहते हैं जब जब सरकार कहती है की महिलाओं पर अपराध कम हो रहे हैं ठीक उसी समय समाज में असामाजिक तत्व कोई न कोई गंभीर घटना को अंजाम दे कर सरकारी कानून व्यवस्था के दावे को चुनौती दे देते हैं।
बिहार के समस्तीपुर जिले से एक दिल दहलना वाला मामला सामने आया है विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से शौच के लिए निकली एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया इतने पर भी बलात्कारियों की हैवानियत शांत नहीं हुई तो दुष्कर्मियों ने महिला को बेहोशी की हालत में नग्न अवस्था में बिजली के खंभे से फंदा लगाकर छोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन सवाल यह है कि आखिर ऐसे कब तक खुले आम अपराधी घूमते रहेंगे और हर रोज़ महिलाएं दुष्कर्म का शिकार होती रहेंगी।
हालत यह है कि आज भी महिलाएं घर से बाहर जाने में असुरक्षित महसूस करती हैं जहां सरकार महिलाओं के सुरक्षा के लिए बड़े बड़े दावे करती हैं वहीं असल जिंदगी महिलाओं के साथ लगातार ये अपराध हो रहे हैं।
बहुत ही शर्मनाक