शेख चिल्ली ने कहा अब तोपें नहीं चलेंगी बल्कि परमाणु युद्ध होगा तो सिंह साहब ने कहा फिर कड़ी निंदा नहीं मार मार के मुंह तोड़ देंगे

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सोमवार को पूछे गए सवाल के जवाब में रशीद ने कहा '126 दिन धरने में शामिल था, उस वक्त देश के हालात और सरहदी मामले ऐसे नहीं थे। यह गंभीर खतरा है इस देश को और ये जंग खौफनाक हो सकती है। ये कन्वेंशनल आर्म नहीं होगी।

0
792

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत पर बुरी नजर डालने वाले को मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने सीमा पर पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन किए जाने और लगातार परमाणु बम की धमकी दिए जाने को लेकर कहा, भारत कभी पहले हमला नहीं करता है।

उन्हाेंने कहा कि भारत ने कभी किसी भी देश पर ना तो आक्रमण किया है और ना ही भारत ने किसी देश की एक इंच जमीन पर भी कब्जा किया है। लेकिन भारतीय सेना में वो कूवत और ताकत है कि जो बुरी नज़र से देखेगा तो मुंहतोड़ जवाब देंगे।’

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की कोशिश है कि हम डिफेंस आइटम में एक्सपोर्टर बन जाएं। उन्होंने कहा कि आजकल के वार फेयर में टेक्नॉलिज़ी का उपयोग बढता जा रहा है। देश की सुरक्षा के सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा कि हम किसी भी सूरत में 26/11 की पुनरावृति नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना की ताकत पहले के मुकाबले बढ़ी है।

पाकिस्तान की ओर से बीते पांच वर्षो में 2019 में संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इस वर्ष आज की तारीख में संघर्ष विराम उल्लंघन की 2300 से ज्यादा घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं। जबकि वर्ष 2018 में इसकी संख्या 1629 थी। 

पाक के मंत्री बोले- अब तोपें  नहीं चलेंगी, सीधे होगा परमाणु युद्ध

अपने ऊटपटांग बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने बिना नाम लिए भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी है। वह इससे पहले पाकिस्तान के पास एक-एक पाव और सवा-सवा सौ ग्राम के परमाणु बम होने वाला बयान दे चुके हैं। अब उनका कहना है कि जंग परंपरागत तरीके से नहीं होगी बल्कि परमाणु युद्ध होगा।

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सोमवार को पूछे गए सवाल के जवाब में रशीद ने कहा ‘126 दिन धरने में शामिल था, उस वक्त देश के हालात और सरहदी मामले ऐसे नहीं थे। यह गंभीर खतरा है इस देश को और ये जंग खौफनाक हो सकती है। ये कन्वेंशनल आर्म नहीं होगी। जो अक्ल के अंधे ये समझ रहे हैं कि 4-6 दिन टैंक, तोपें चलेंगी या हवाई जहाज, हवाई हमले होंगे या नौसेना के गोले चलेंगे। बिलकुल नहीं। यह एक परमाणु युद्ध होगा। यह साफतौर पर परमाणु युद्ध होगा। जिस तरह की जरूरत होगी उस तरह का असलहा इस्तेमाल करेंगे।’

यह पहली बार नहीं है जब शेख रशीद ने परमाणु युद्ध की गीदड़भभकी दी हो। कुछ हफ्तों पहले उन्होंने भारत को खोखली धमकी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान के पास सवा सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के भी परमाणु बम हैं जो किसी खास लक्ष्य पर मार कर सकते हैं। रशीद ने कहा था, ‘भारत सुन ले कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के ऐटम बम भी हैं जो किसी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं।’ उनके इस बयान पर काफी लोग हंसे थे।

LEAVE A REPLY