अयोध्या मास्टर प्लान : पीएम नरेंद्र मोदी ने की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा।

पीएम ने आगे कहा कि जिस तरह भगवान राम में लोगो को एक साथ लाने की क्षमता थी, उसी प्रकार अयोध्या के विकास कार्यों को सकारात्मक जनभागीदारी की भावना से निर्देशित किया जाना चाहिए

0
900

लखनऊ / दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मंदिर निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी और दोनों मुख्यमंत्री केशव मौर्य व दिनेश शर्मा मौजूद थे। अयोध्या राम जन्मभूमि पर सुप्रीकोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद अब राम मंदिर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं । इसके साथ ही अयोध्या शहर के विकास को लेकर भी केंद्र वा राज्य सरकार कई अहम फैसले ले रही हैं।

इसी क्रम में शनिवार को बैठक हुई जिसमें मोदी जी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ,दोनों मुख्यमंत्री केशव मौर्य और दिनेश शर्मा की मीटिंग खत्म हुई । वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हो रही इस बैठक में योगी सरकार के अयोध्या बिजन का प्रस्तुति करण किया गया । डिजिटल माडल के साथ अयोध्या के सारे प्रोजेक्टों को पीएम के समक्ष रखा गया  पीएम मोदी ने मंत्रियों और अधिकारियों से सुझाव मांगे। 

 

मीटिंग में अयोध्या के विकास में योगदान देने वाले विभागों मसलन ऊर्जा, बित्त, नगर विकास, परिवहन, पर्यटन व नागरिक उडडयन विभाग के मंत्री भी मौजूद थे। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी ने बैठक में मार्गदर्शन दिया। उन्होने कहा कि विकास कार्यों को लेकर पीएम ने व्यापक बिजन दिया।

वहीं राम मंदिर के प्रधान पूजारी आचार्य सत्यंद्र दास ने अयोध्या मास्टर प्लान पर पीएम और यूपी के सीएम योगी की मीटिंग पर खुशी व्यक्त किया। अयोध्या विकास योजना की बैठक के सरकारी सूत्रों ने बताया कि , पीएम मोदी ने अयोध्या को प्रगति की दिशा में ले जाने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि यह अयोध्या कि असली पहचान की , खुशी मनाने और विभिन्न सांस्कृतिक पहलुवो को जीवित रखने का हमारा सामूहिक प्रयास हैं। 

पीएम ने आगे कहा कि जिस तरह भगवान राम में लोगो को एक साथ लाने की क्षमता थी, उसी प्रकार अयोध्या के विकास कार्यों को सकारात्मक जनभागीदारी की भावना से निर्देशित किया जाना चाहिए । पीएम मोदी ने अयोध्या के इस विकास कार्य में प्रतिभाशाली युवाओं को कौशल का लाभ उठाने का भी सुझाव दिया । सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण को लेकर फिर हाई लेवल बैठक होगी।

LEAVE A REPLY