नेपाल : सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री के सात मंत्रियों को बर्खास्त किया

सात मंत्रियों की बर्खास्तगी के झटके से प्रधानमंत्री ओली अभी उबर भी नहीं पाये थे ककि उन्हें दूसरा बड़ा झटका लगा है ओली सरकार में गृह मंत्री रहे राम बहादुर थापा को राष्ट्रीय सभा के चुनाव में पराजय मिली है।

0
1255

लखनऊ / काठमांडूपड़सी देश नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने डगमगाती केपी ओली सरकार के सात मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया और सरकार के सात मंत्रियों के नियुक्ति को असंवैधानिक करार दिया।

आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले यानी 13 मई को प्रधानमंत्री पद पर दोबारा नियुक्त हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने कैबिनेट में साथ ऐसे मंत्रियों को भी स्थान दिया था जो फिलहाल सांसद नहीं है।

सात मंत्रियों की बर्खास्तगी के झटके से प्रधानमंत्री ओली अभी उबर भी नहीं पाये थे ककि उन्हें दूसरा बड़ा झटका लगा है ओली सरकार में गृह मंत्री रहे राम बहादुर थापा को राष्ट्रीय सभा के चुनाव में पराजय मिली है।

दल बदलने के कारण थापा की सदस्यता चली गई थी जिसके बाद गुरुवार को पुनः मतदान हुआ था संसद के उच्च सदन राष्ट्रीय सभा के लिए हुए मतदान में गृहमंत्री थापा को ओली की पार्टी के बागी उम्मीदवार थीम लाल देवकोटा ने पराजित कर दिया है। 

ईश्वर शब्द नहीं बोलने पर प्रधानमंत्री होली विवादों में आ गए थे शुक्रवार को केपी शर्मा ओली ने बतौर नेपाल के प्रधानमंत्री तीसरी बार शपथ ग्रहण की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी की तरफ से दो बार ईश्वर शब्द का इस्तेमाल हुआ लेकिन पीएम ओली ने उनकी बातों को दोहराते हुए ईश्वर शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।

लोगों की नजर में यह राष्ट्रपति और उनके पद का अपमान था इस दौरान होली के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चार-चार याचिकाएं दायर कर दी गई। हालांकि विवाद पर केपी ओली को खास राहत मिली कोर्ट ने इस मामले में कोई अंतिम आदेश जारी नहीं किया है। 

LEAVE A REPLY