केंद्र सरकार ने कहा है कि सुधारे गए एटीएमों से बुधवार से दो हज़ार रुपए के नोट निकलने शुरू हो जाएंगे, यह जानकारी आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने नई दिल्ली में दी| उन्होंने बताया कि यह सुविधा उन्हीं एटीएमों पर प्राप्त होगी जिन्हें सुधार दिया गया है| उन्होंने यह भी बताया कि लोग बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों (बैंकिंग क्रासपांडेट) से भी अपने पुराने की नोट बदल सकते हैं| इन केंद्रों से लोग अपने खाते से पैसे भी निकाल सकते हैं| सरकार ने बैंकों से लोगों की भीड़ को कम करने के लिए एक हफ्ते में रुपए निकालने की सीमा को बढ़ाकर 24 हज़ार कर दिया है| अब ग्राहक एक ही दिन में 24 हज़ार रुपए निकाल सकते हैं| शक्तिकांत ने बताया कि लोगों की समस्याओं को कम करने लिए देश भर में अब माइक्रो एटीएम भी तैनात किए जाएंगे| इन माइक्रो एटीएम से वो सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो कि किसी सामान्य एटीएम से मिलती हैं| देशभर के एटीएमों को 2 हजार और 5 सौ के नोटों के लिए सक्षम बनाने के क्रम में रिजर्ब बैंक ने डिप्टी गवर्नर के नेतृत्व में एक टास्कफोर्स का गठन किया है| यह टास्कफोर्स देशभर के एटीएम में सुधार के लिए बैंकों और अन्य एजंसियों के साथ मिलकर काम करेगी|