MLC चुनावों में बीजेपी ने मारी बाजी

0
509

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है, इसके साथ ही भाजपा की जीत भी शुरू हो गई है आज भाजपा के लिए खुशी का दिन है। यूपी में शनि‍वार को तीन सीटों पर एमएलसी इलेक्शन का रि‍जल्ट घोषित कर दिया गया है, जिसमें सबसे आगे रही बीजेपी जिसने गोरखपुर, कानपुर और बरेली में स्नातक विधान परिषद सीटों पर अपनी जीत दर्ज करा दी है। आपको बता दें कि कानपुर-उन्नाव खंड स्नातक सीट से एमएलसी का चुनाव भाजपा के अरुण पाठक ने 9154 वोटों से जीत लिया है। अरुण को कुल 40633 वोट मिले जबकि मानवेंद्र स्वरूप को 31479 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। प्रथम वरीयता में ही अरुण को जीत हासिल हो गई। अरुण दूसरी बार स्नातक एमएलसी बनने जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कानपुर नगर, देहात और उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव राज बहादुर सिंह चंदेल ने 708 वोट से जीत लिया है। वे पांचवीं बार शिक्षक एमएलसी का चुनाव जीते हैं। इसके साथ ही गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन से बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने संजयन त्रिपाठी को हराया है। वहीं बरेली-मुरादाबाद एमएलसी स्नातक सीट से भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त चुनाव जीत गए हैं। समाजवादी पार्टी समर्थित रेनू मिश्रा दूसरे स्थान पर जबकि कांग्रेस के कुमुद गंगवार तीसरे स्थान पर रहे, उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी रहे हैं। कुल मिलाकर बीजेपी ने अपनी जीत की खुशी जाहिर करते हुए, विधान सभा चुनावों में जीत का ऐलान कर दिया है|

LEAVE A REPLY