Commissioner of Lucknow का लखनऊ के चौराहों को खूबसूरत और जाम मुक्त करने के निर्देश

मण्डलायुक्त ने कहा कि अवध चौराहे पर वेडिंग जोन, पार्किंग, साइनेज, अतिक्रमण हटाना, रोटरी के आदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिश्चित करें। चौराहे के 50 मीटर के अन्दर कोई भी वाहन की पार्किंग न की जाये। सड़कों पर अव्यवस्थित/अवरोध उत्पन्न करने वाले विद्युत के खम्भों को हटाये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिया।

0
359

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । लखनऊ की मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ शहर के विभिन्न चौराहों के सम्बन्ध में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ नगर की यातायात व्यवस्था/जाम की समस्या के सम्बन्ध में बृहस्पतिवार को आयुक्त सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

लखनऊ की मण्डलायुक्त (Division Commissioner of Lucknow) डॉ रोशन जैकब ने निर्देश दिये कि नगर के प्रमुख चौराहों पर यातायात को सुगम बनाने के लिये जो भी सड़के मरम्मत योग्य है उनकी टेण्डरिंग करा लिया जाये। जिससे कोई सड़कें मरम्मत से वंचित न रह जायें। मुख्य मार्ग जिसमें पब्लिक का आवागमन ज्यादा रहता है उन सड़कों के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर किया जाये।

मण्डलायुक्त ने कहा कि अवध चौराहे पर वेडिंग जोन, पार्किंग, साइनेज, अतिक्रमण हटाना, रोटरी के आदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिश्चित करें। चौराहे के 50 मीटर के अन्दर कोई भी वाहन की पार्किंग न की जाये। सड़कों पर अव्यवस्थित/अवरोध उत्पन्न करने वाले विद्युत के खम्भों को हटाये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिया।

डॉ रोशन जैकब ने कहा कि दुबग्गा, चारबाग, कमता के चौराहों के जाम की समस्या से निजात पाने हेतु कार्य योजना बनाकर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री पंकज सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री मनीष वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY