विदेशी मेहमान आयेंगे तो ये टूटे हुए टाइल्स, फ्यूज़ बल्ब देख कर क्या सोचेंगे! कमिश्नर ने अंबेडकर पार्क समेत सभी स्थलों के मरम्मत के निर्देश दिए

लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने अधिकारियों से कहा कि अन्य जो भी जरूरी कार्य कराये जाने हैं  उन्हें  अतिशीघ्र टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण करावा कर कार्य प्रारम्भ करा लिए जाएं। बताआदें कि आगामी माह में होने वाले इन्वेस्टर समिट व जी-20 सम्मेलन में शहर में आने वाले अतिविशिष्ट अतिथियों हेतु स्मारकों व पार्कों के साज-सज्जा तथा सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ उनके स्वागत हेतु समस्त कार्मिकों को पूर्ण तरीके से तैयार रहने के निर्देश प्रदान किये।

0
262

लखनऊ (राज्य मुख्यालय)। G 20 शिखर सम्मेलन (G 20 Summit) के मद्देनजर लखनऊ की मंडलायुक्त डा० रोशन जैकब ने रविवार को स्मारक समिति के अधीन डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल समेत मान्यवर कांशीराम जी स्मारक स्थल परिक्षेत्र में कराये जा रहे मरम्मत एवं निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा  विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।।  उन्होंने कार्यदायी संस्था निर्माण निगम के द्वारा मान्यवर श्री काशीराम जी स्मारक स्थल में कराये जाने वाले स्ट्रक्चरल स्ट्रेन्थनिंग के संबंधी कार्य को 15 मार्च तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये ।

कमिश्नर डॉ जैकब ने निर्माण निगम द्वारा ही कराये जा रहे पत्थर के कार्यों की गुणवत्ता को मानकों के अनुसार एवं समयबद्ध कराये जाने के निर्देश देते हुए पूछा कि कराये जा रहे कार्यों को समय-समय पर उ०प्र० निर्माण निगम के स्ट्रक्चरल इंजीनियर परीक्षण किये जा रहे हैं कि नहीं? उन्होंने उक्त कार्यों का परीक्षण  आई०आई०टी० रूड़की द्वारा  कराये जाने के निर्देश दिए। डॉ रोशन जैकब ने कार्यदायी संस्था निर्माण निगम द्वारा डा० भीमराव अम्बेडर सामाजिक परिवर्तन स्थल, गोमती नगर में कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में कहा कि उ०प्र० निर्माण निगम द्वारा क्रॅक बीमों का कार्य 20 दिवस के अन्दर ही पूर्ण कराया जाये।  उन्होंने सौन्दर्यीकरण के अन्य कार्य, जैसे- रिपेयरिंग, पोलिशिंग व पेन्टिंग कार्य हर स्थिति में जनवरी माह में समाप्त कर लिया जाए।

लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने अधिकारियों से कहा कि अन्य जो भी जरूरी कार्य कराये जाने हैं  उन्हें  अतिशीघ्र टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण करावा कर कार्य प्रारम्भ करा लिए जाएं। बताआदें कि आगामी माह में होने वाले इन्वेस्टर समिट व जी-20 सम्मेलन में शहर में आने वाले अतिविशिष्ट अतिथियों हेतु स्मारकों व पार्कों के साज-सज्जा तथा सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ उनके स्वागत हेतु समस्त कार्मिकों को पूर्ण तरीके से तैयार रहने के निर्देश प्रदान किये।

लखनऊ की कमिश्नर डॉ रोशन जैकब के -साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा० इन्द्रमणि त्रिपाठी, लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन गंगवार, उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम के महाप्रबन्धक  योगेश पवार, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के अपर परियोजना प्रबन्धक  संजय सिंह के अतिरिक्त स्मारक समिति संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY