भाजपा सरकार अत्याचारी है : रामगोविंद चौधरी

उत्तर प्रदेश के नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि लखीमपुर जाने के लिए हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को जाना था तो उनके घर को चारों तरफ से पुलिस ने घेर लिया और उनके घर के बाहर दरवाजे पर धरने पर बैठे हैं। 

0
554

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि यह सरकार अत्याचारी है उन्होंने कहा कि पिछले 9 महीने से किसान दिल्ली के चारों तरफ बैठे हैं लेकिन आज तक सरकार ने उनकी बात को सुना नही और कल जब लखीमपुर में किसान शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो एक मंत्री का लड़के ने इस भीड़ में गाड़ी चलाकर कुचलते हुए निकाली, जिससे कि 5 किसानों की जान चली गई व दर्जनों लोग घायल हुए है और हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

वहीं दूसरी तरफ लखीमपुर जाने के लिए हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को जाना था तो उनके घर को चारों तरफ से पुलिस ने घेर लिया और उनके घर के बाहर दरवाजे पर धरने पर बैठे हैं।

न्यूज़ डॉन से बात करते हुए नेता विपक्ष ने कहा कि किसानों के आंदोलन के समर्थन में और माननीय अखिलेश यादव की गिरफ्तारी हुई है उसके विरोध में हम धरने पर बैठे हुए हैं।

राम गोविंद चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, समाजवादी पार्टी

LEAVE A REPLY