कलाम इनोवेशन योजना के तहत हर जिले से चुने जाएगे 25 छात्र

0
808

लखनऊ| डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में गुरुवार को विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित विद्या परिषद की 50 वीं बैठक में निर्णय लिया गया है कि डॉ. एपीजे अब्दुल कमाल इनोवेशन हब की स्थापना की जाएगी| इसके अंतर्गत विवि हर वर्ष प्रदेश के प्रत्येक जिले से 25 छात्रों का चयन करेगा, जिन्हें शोध एवं नवाचार के लिए 10 हजार रुपए माह की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी|  सेंटर ऑफ़ एडवांस स्टडीज के शैक्षिक पाठ्यक्रम क्रम के निर्धारण के लिए बीओएस (बोर्ड ऑफ़ स्टडीज) का जल्द ही गठन किया जाएगा| विवि के घटक संस्थान आईईटी, लखनऊ, के सिविल ई० विभाग में चेयर प्रोफेसर के पद की स्थापना पर सहमति बन गई है जल्द ही चेयर प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया की जाएगी| स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के रेशनलाइजेशन पर भी सहमति बनी है समय की मांग के अनुसार आउटडेटेड हो चुके पाठ्यक्रमों को बंद करने की ओर कदम बढ़ाया जाएगा|  एमएएम (MAM) के कोर्स की एग्जिट पालिसी पर AICTE के  गज़ट नोटिफिकेशन के अनुसार BBA की डिग्री प्रदान करने के प्रावधान पर सहमति बन गई है|  विद्या परिषद की 50 वीं बैठक के दौरान विवि के कुलसचिव पवन कुमार गंगवार, परीक्षा नियंत्रक जीपी पांडेय, डीन फैकल्टी प्रो. केवी नायक,  डीन पीजी प्रो. एचके पालीवाल, डीन यूजी प्रो. एके कटियार, एसोडीन पीजी प्रो. वीरेंद्र पाठक, प्रो. कैलाश नारायण, प्रो. वंदना शहगल, आईआईटी कानपुर से प्रो. सत्यकी रे, विवि के उपकुलसचिव एके शुक्ला उपस्थित रहे| बैठक विधिवत संपन्न हो गयी|

LEAVE A REPLY