गवर्नर बोलीं जनता के सेवक बन कर काम करें लेकिन क्या ऐसा करेंगे IAS अधिकारी!

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रशिक्षु अधिकारियों (IAS) से कहा वे अपने सेवा कार्य को ड्यूटी न समझे अपितु इसमें रूचि लेकर कार्य करें। अपने कार्यालय के अंतिम कर्मचारी तक सम्पर्क रखें, अपने कार्यक्षेत्र में मित्र बनाएं और अपने कार्यों को सुगमता से सम्पन्न करें। मित्रता के दुरूपयोग से बचने का सुझाव भी दिया।

0
401

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से बुधवार को राजभवन स्थित नील कुसुम कक्ष में भारतीय प्रशासनिक सेवा, 2020 बैच के 16 प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती पटेल ने प्रशिक्षु अधिकारियों से उनके कार्यक्षेत्र के अनुभवों की जानकारी ली और उनकी विशेष योग्यताओं के आधार पर प्रशासनिक कार्यों को सृदृढ़ करने वाले नवाचारों के विकास हेतु प्रोत्साहित किया।

मैडम गवर्नर ने प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा (Trainee IAS) से कहा कि वे जनता के बीच अधिकारी बनकर नही बल्कि सेवक बनकर कार्य करें। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से जनता की अपेक्षाएं जुड़ी होती हैं इसलिए जनहितकारी योजनाओं की गुणवत्तापूर्ण पूर्ति और अंतिम लाभार्थी तक लाभ वितरण के लिए योजनावद्ध तरीके से कार्य सुनिश्चित करने पर ध्यान दें।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रशिक्षु अधिकारियों (IAS) से कहा वे अपने सेवा कार्य को ड्यूटी न समझे अपितु इसमें रूचि लेकर कार्य करें। अपने कार्यालय के अंतिम कर्मचारी तक सम्पर्क रखें, अपने कार्यक्षेत्र में मित्र बनाएं और अपने कार्यों को सुगमता से सम्पन्न करें। मित्रता के दुरूपयोग से बचने का सुझाव भी दिया।

LEAVE A REPLY