KMC Language University के छात्रों ने हैकाथॉन में भाग लिया, जीतने वाली टीम Smart India में लेगी भाग

हैकाथॉन में विश्वविद्यालय के छात्रों ने काफ़ी उत्सुकता से भाग लिया। इसमें इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी विभाग के अलावा अन्य विभागों के लगभग 75 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। आपको बताते चलें कि ये  प्रतियोगिता का प्रथम चरण था अन्य चरणों का आयोजन जल्द ही किया जाएगा।

0
400

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । भारत सरकार की स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के लिए ख्वाजा  मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी विभाग (Department of Engineering and Technology) ने विश्वविद्यालय के छात्रों (Students) के लिए आंतरिक   हैकाथॉन का आयोजन किया।

आपको बता दें कि आंतरिक हैकाथॉन से चुनी गयी टीम फाइनल में स्मार्ट इंडिया के हकथोंन में भाग लेंगी।  प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice Chancellor) प्रोफेसर (डॉ) आलोक कुमार राय के निर्देशन तथा विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण (Dean Students Welfare) प्रो सैय्यद हैदर अली के मार्गदर्शक में आयोजित की गई थी। प्रोफेसर अली इन्क्यूबेशन सेल (Incubation cell) के अध्यक्ष भी है प्रकोष्ठ (cell) की उपयोगिता बढ़ाने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की संयोजक बीटेक (B. Tech.) के कंप्यूटर साइंस की सहायक आचार्य  शान ए फातिमा थीं । वह इस हैकाथॉन में सिंगल पॉइंट ऑफ कम्युनिकेशन(SPOC) की भूमिका में थीं। SPOC सरकारी तंत्र और छात्रों के बीच की कड़ी है । कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि संकाय के निदेशक प्रो एसके त्रिवेदी एवं सह आचार्य डॉ आरके त्रिपाठी थे । हैकाथॉन में निर्णायक की भूमिका बायोटेक्नोलॉजी विभाग (Deptt of Biotechnology) की सह आचार्य डॉ ममता शुक्ला तथा कप्यूटर विभाग (Deptt of Computer Science) की सहायक आचार्य  साइमा अलीम ने निभाई।

हैकाथॉन में विश्वविद्यालय के छात्रों ने काफ़ी उत्सुकता से भाग लिया। इसमें इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी विभाग के अलावा अन्य विभागों के लगभग 75 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। आपको बताते चलें कि ये  प्रतियोगिता का प्रथम चरण था अन्य चरणों का आयोजन जल्द ही किया जाएगा।

LEAVE A REPLY