लखनऊ / दिल्ली । पूरे देश में फैली कोरोना बीमारी के बाद का समय अब लोगों के लिए खतरनाक और मुश्किल घड़ी बनती जा रही है अभी कोरोना वयरस पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ कि ब्लैक फंगस नाम की एक नई बीमारी आ गई। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया और मशहूर अस्पताल मेदांता के चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रेहान ब्लैक फंगस यानी (mucormycosis) के बारे में जरूरी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि दरअसल ब्लैक फंगस उन लोगों को ही हुई है जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं कोरोना के मरीजों को दी गई एस्ट्रॉयड की ज्यादा मात्रा से मरीजों की शुगर लेवल बढ़ जाने से ब्लैक फंगस का होना बताया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि बच्चों के कोरोना वायरस ठीक होने के कुछ दिनों बाद ही बच्चों में नया वायरस पोस्ट कोविड वायरस पाया जा रहा है। जो बच्चों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। सही समय पर इलाज ना होने के कारण जो बच्चों के दिमाग, दिल,फेफडो आदि को हानि पहुंचा सकता है।
सूत्रों के अनुसार Health Experts और स्वास्थ्य कर्मचारी बताते हैं कि कोरोना वायरस पैनक्रिया पर अपना हमला करता है जो अंदर बनाने वाली इंसुलिन कोशिकाओं को नष्ट कर देता है और कोविड मरीज को दी जाने वाली एस्ट्रॉयड से शुगर लेवल बढ़ा देता है जिसके कारण मरीजों को डायबिटीज की दिक्कत हो रही है।
वही महाराष्ट्र के बारे में चेतावनी दी गई है कि अगर कोरोना वायरस के नियमों का पालन नहीं किया गया तो महाराष्ट्र में इसकी तीसरी लहर एक से 2 महीनों में इसका प्रभाव पड़ सकता है राज्य की टॉसपोरस ने बैठक किया और बताया कि क्रोना वायरस की खतरनाक वेरिएंट् डेल्टा प्लस की वजह से यह लहर आ सकती है।
देश में 24 घंटे में मिले हैं करीब 67,208 नए पॉजीटिव केसेस देश में 1 लाख 3 हजार 570 मरीज ठीक हुए 24 घंटे में 23,30 लोगों की कोरोना से मौत हुई। और अब तक कुछ 2 करोड़ 97 लाख से भी ज्यादा के केसेस सामने आ चुके हैं। 2 करोड़ 84 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 3 लाख 81 हजार 903 मरीजों की मौत हो चुकी है।और अभी के एक्टिव केसेस है। 8 लाख 26 हजार 740 और अब तक 25 करोड 55 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है।