ग्रन्थालय विज्ञान की गोल्डन जुबली समारोह में चमके डॉ विजेन्द्र

जयपुर में आयोजित “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सार्वजनिक पुस्तकालय सेवाओं के पुनरावलोकन पर राष्ट्रीय सम्मेलन” के अवसर पर  “ग्रन्थालय विज्ञान  शोध पत्रिका के स्वर्ण जयन्ती विशेषांक के विमोचन समारोह में लाइब्रेरी साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विजेन्द्र कुमार को उनके लेख के लिए सम्मानित किया गया।

0
880

जयपुर /लखनऊ। राजस्थान विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय सभागार में रविवार को पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की हिंदी भाषी शोध पत्रिका “ग्रन्थालय विज्ञान” का गोल्डन जुबली समारोह मनाया गया। गौरतलब है कि यह रिसर्च जर्नल 1970 से सतत रूप से प्रकाशित हो रही है यह पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की एकमात्र हिन्दी शोध पत्रिका है।

जयपुर में आयोजित “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सार्वजनिक पुस्तकालय सेवाओं के पुनरावलोकन पर राष्ट्रीय सम्मेलन” के अवसर पर  “ग्रन्थालय विज्ञान  शोध पत्रिका के स्वर्ण जयन्ती विशेषांक के विमोचन समारोह में लाइब्रेरी साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विजेन्द्र कुमार को उनके लेख के लिए सम्मानित किया गया। डॉ कुमार ने सम्मेलन में टेक्निकल सेशन की सह अध्यक्षता के साथ साथ रिपोर्टियर की जिम्मेदारी को अंजाम दिया समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए ये जर्नल बहुत लाभदायक है उन्होंने ग्रन्थालय विज्ञान के  संपादक डॉ. एस. पी. सूद  को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

LEAVE A REPLY