दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को कई अहम घोषणाएं की। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोविड महामारी से परेशान दिल्ली की जनता को कुछ राहत देने की कोशिश में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए। अऱविन्द केजरीवाल ने घोषणा की, कहा कि कोरोना महामारी की वजह से मरने वाले लोगों के प्रत्येक परिवार को दिल्ली सरकार 50,000 रूपए मुआवजे के तौर पर देगी।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक यदि किसी परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु होती है तो सरकार उस परिवार को मुआवजा देगी और मुफ्त राशन की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही प्रति माह 2500 रूपए का पेंशन भी दिया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु कोविड की वजह से हुई है, जो बच्चे अनाथ हुए हैं, उन बच्चों को 25 वर्ष का होने तक 2500 रूपए की धनराशि प्रत्येक महीने दी जाएगी। इसके साथ ही उनकी शिक्षा की सुविधा भी मुफ्त होगी।
दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि यदि पति की मृत्यु होती है तो पेंशन पत्नी को दिया जाएगा, पत्नी की मृत्यु होने पर पति को, अविवाहित व्यक्ति की मृत्यु पर माता-पिता को और पिता की मृत्यु पर बच्चों को प्रति माह 2500 रुपए पेंशन दिया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने मुफ्त राशन वितरित करने का भी फैसला लिया है। उनके मुताबिक दिल्ली मे कुल 72,00,000 राशन कार्ड धारक हैं, इसके अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। दिल्ली सरकार ने बताया कि मुफ्त राशन की सुविधा उन लोगों को भी दी जाएगी जिनके पास कार्ड नहीं है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यदि कोई कहता है कि वो गरीब है और उसके पास राशन कार्ड नहीं है तो उसे भी राशन दिया जाएगा।
अब तक केन्द्र सरकार की तरफ से लोगों को प्रत्येक महीने 5 किलो राशन मुफ्त में मुहैया कराया जाता था परन्तु दिल्ली सरकार की इस घोषणा के बाद अब उन्हें 10 किलो राशन हर महीने मुफ्त में मिलेगा।