लखनऊ / मुंबई। विश्वव्यापी महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस ने पिछले साल भर से लोगों की नाक में दम कर रखा है पूरी जिंदगी अस्तव्यस्त हो गयी है आये दिन लॉकडाउन की पाबंदिियों और कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से जिंदगी तंग सी लगनेे लगी है। कमाई की तो बात ही क्या करना, मरीीजों की दवाई और बच्चों की पढ़ाई पर भी ताले लटक गये हैं।
कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा घातक बन कर हमारे सामने आई है। तेजी से लोग इसके चपेट में आ रहे हैं और उनको अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है इस बार एक दिलचस्प आंकड़ा देखने में आया है कि जवान लोग भी इस वायरस से असमय ही काल कवलित हो रहे हैं। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि यंग लोगों की प्रतिरोधक क्षमता सशक्त होती है इसलिए वो बीमारियों से ज्यादा कारगर ढंग से मुकाबला कर सकते हैं लेकिन कोरोना ने इस थियरी को भी मिथ्या साबित किया है।
इस कठिन समय में गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक संगठनों के साथ साथ बॉलीवुड एक्टर्स भी आगे आये हैं। व्यक्तिगत रूप से बात करें तो अक्षय कुमार ने पीएम केयर फंड मे करोड़ों रुपये का चंदा दिया है आमिर खान एवं सलमान खान ने कोरोना से निपटने के लिए सामुदायिक क्षेत्र में काफी सहयोग किया है।
वहीं बॉलीवुड ऐक्टर सोनू सूद तो कोरोना के मैन ऑफ द महामारी बन कर उभरे हैं बस एक ट्वीट कीजिये या किसी तरह से उन तक अपनी पुकार पहुंचा दीजिये तो सोनू सूद मदद के लिए सबसे पहले पहुंचने वालों में से होते हैं। चाहे जरूरतमंदों तक आक्सीजन सप्लाई करना हो या रोजगार के लिए पहल करना सोनू सूद हर जगह लोगों के साथ खड़े नजर आते हैं।
कोरोना महामारी में धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने यथासंभव मदद की है सिख समुदाय ने बड़ी पहल करते हुए देश के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अपने गुरुद्वारों को कोवीड 19 हेल्थसेंटर के रूप में तब्दील किया है।
वहीं जाने माने एक्टर आदिल हुसैन ने भी इस मुश्किल दौर मे एक मांग की आदिल हुसैन ने मुस्लिम धार्मिक संगठनों एवं मदरसा प्रबंधकों से मांग की है कि वो भी कोरोना से मुकाबले में आगे आयें औ गुरुदारो की तरह मस्जिदों में कोविड हेल्थसेंटर के रूप में फैसिलिटी होनी चाहिए मस्जिदों को भी कोविड सेंटर में तब्दील किया जााये।
Be safe everyone