सीएम सख्त, जिसे अपनी संपत्ति जब्त करानी हो वो गलत काम करे!

सीएम योगी ने कहा कि हम जनता के मालिक नहीं है, जनता हमारी मालिक है. जनता जो टैक्स देती है, वही हमारी सैलेरी के रूप में आती है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने मालिक के साथ ईमानदारी बरतें. कोई भी उस प्रकार का काम ना हो जिससे वो प्रताड़ित होकर व्यवस्था को कोसे.

1
2249

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी नसीहत दी है. अपने एक ट्वीट (Tweet) सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के युवाओं से मेरी अपील है कि वे किसी के बहकावे में न आएं, अब कोई गलत नहीं कर सकता है. जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वे गलत कार्य करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास किए हैं. इसी वजह से प्रदेश में निवेश आया और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य हुए. इसके तहत 1.61 करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरी व रोजगार से जोड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

सीएम योगी ने कहा कि हम जनता के मालिक नहीं है, जनता हमारी मालिक है. जनता जो टैक्स देती है, वही हमारी सैलेरी के रूप में आती है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने मालिक के साथ ईमानदारी बरतें. कोई भी उस प्रकार का काम ना हो जिससे वो प्रताड़ित होकर व्यवस्था को कोसे. उन्होंने कहा कि केवल विरोध के लिए विरोध करेंगे, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है.. ऐसा नहीं हो सकता है. कहीं भी भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है। 

पहले प्रदेश में वसूली गैंग था, वो फिर से सक्रिय हो रहा है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे, उनसे कठोरता से निपटेंगे. सीएम ने कहा कि 2007 मे मायावती सोशल इंजीनियरिंग के तौर पर सत्ता मे आई थीं मगर उन्होने कुछ नही किया।

आपको बताते चले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज 130 नए आबकारी निरीक्षकों (New Excise Inspectors) को नियुक्ति पत्र बांटे. सीएम योगी ने कहा कि इस सरकार में भर्ती की प्रक्रिया पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. पहले भर्ती निकलने पर उनकी अपनी प्रक्रिया शुरू हो जाती थी. भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों की दुकान बंद हो गई।

हम सितंबर में फिर 60 हजार नौकरियां देने जा रहे हैं. पहले हर एक भर्ती पर कोर्ट को रोक लगाना पड़ रहा था. आज नियम के तहत हो रही भर्ती पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. अभी हमें बहुत नियुक्तियां करनी हैं, भर्तियां करना है. जो मेहनत करेगा, उसे मौका मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि Excise एक अत्‍यन्‍त महत्‍वपूर्ण विभाग है, जो मादक वस्‍तुओं के अवैध व्‍यापार को रोकने के साथ-साथ राजस्‍व अर्जित कर प्रदेश के संसाधनों एवं विकास के कार्यों में सराहनीय योगदान करता है। विभागीय कार्य-कलापों में पारदर्शिता लाने एवं प्रदेश में उद्योगों को सहज एवं सुगम वातावरण उपलब्‍ध कराने के लिए  ईज आफ डूइं‍ग बिजनेस के अन्‍तर्गत विभाग द्वारा शीरा एवं अल्‍कोहल के उठान एवं वितरण की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया को आनलाइन कर दिया गया है। 

सरकार रोजगार के अवसर सृजित करने के लिये लगातार कदम उठा रही है, जिसके क्रम में प्रदेश में कई नई डिस्टलरियां, सैनिटाइजर इकाईयॉं एवं माइक्रो ब्रिवरीज स्‍थापित की गयी है।

मुख्‍यमंत्री द्वारा अन्‍त में नवनियुक्‍त आबकारी निरीक्षकों को शासकीय सेवा में आने की बधाई दी गई तथा निष्‍पक्ष एवं पारदर्शी रहकर राजकीय दायित्‍वों का पूर्ण निष्‍ठा एवं लगन के साथ निर्वहन करने की आशा व्‍यक्‍त की गयी। 

 इस अवसर आबकारी व मद्य निषेध विभाग के मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के साथ अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। आबकारी मंत्री ने  130 आबकारी निरीक्षक प्रदान करने के लिये  मुख्‍यमंत्री  का आभार व्‍यक्‍त किया गया तथा नवनियुक्‍त आबकारी निरीक्षकों को सम्‍बोधित करते हुए बताया गया कि प्रदेश के कर राजस्‍व में आबकारी विभाग का दूसरा स्‍थान है। जो सरकार की पारदर्शी एवं निष्‍पक्ष नीति के कारण सम्‍भव हुआ है।

देश में शीरा एवं अल्‍कोहल के उत्‍पादन में भी उत्‍तर प्रदेश प्रथम स्‍थान रखता है। इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश भारत सरकार की कच्‍चे पेट्रोलियम पदाथों पर निर्भरता कम करने एवं गन्‍ना किसानों को गन्‍ना मूल्‍य के भुगतान की व्‍यवस्‍था सुदृढ़ करने हेतु पेट्रोल में एथनाल मिश्रित किये जाने में महत्‍वपूर्ण योगदान कर रहा है। 

एथनाल की आपूर्ति करने वाले प्रदेशों में उत्‍तर प्रदेश प्रथम स्‍थान पर है।  आबकारी मंत्री द्वारा नवनियुक्‍त आबकारी निरीक्षकों को शासकीय सेवा में आने की बधाई देते हुए उनसे यह अपेक्षा की गयी कि वे अपने दायित्‍वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे और कभी भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे कि प्रदेश सरकार एवं आबकारी विभाग की छवि धूमिल हो।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY