Next CJI? किस के नाम की सिफारिश की मुख्य न्यायाधीश ने!

जस्टिस ललित का नाम कई हाई-प्रोफाइल केसेज़ से जुड़ा है वो कई हाई-प्रोफाइल केसेज़ से जुड़े रहे हैं. इसमें काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान का केस भी शामिल है. उन्होंने भ्रष्टाचार के एक मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और अपनी जन्मतिथि से जुड़े एक मामले में पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह का भी प्रतिनिधित्व किया है।

0
417
भारत का सर्वोच्च न्यायालय

लखनऊ / दिल्ली । देश के अगले मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति उदय रमेश ललित होंगे। बृहस्पतिवार को चीफ जस्टिस आफ इंडिया जस्टिस एनवी रमना ने केंद्र सरकार को अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए जस्टिस यूयू ललित के नाम का प्रस्ताव भेजा।

आपको बताते चलें कि विधि और न्याय मंत्रालय ने प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन वी रमना के कार्यालय को बुधवार को पत्र लिखकर नये सीजेआई के नाम की सिफारिश करने की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया था। चीफ जस्टिस आफ इंडिया एन वी रमना 26 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

तय परंपरा के अनुसार, सीजेआई अपने उत्तराधिकारी के रूप में वरिष्ठतम न्यायाधीश के नाम की सिफारिश करते हैं. न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित वरिष्ठता क्रम में न्यायमूर्ति रमना के बाद दूसरे स्थान पर हैं. उच्चतर न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया से संबंधित ज्ञापन प्रक्रिया के तहत, निवर्तमान सीजेआई, कानून मंत्रालय से पत्र पाने के बाद उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश की प्रक्रिया शुरू करते है।

आपको बता दें कि न्यायमूर्ति उदय रमेश ललित का कार्यकाल तीन महीने से भी कम का होगा और वह आठ नवंबर को रिटायर हो जायेंगे। इस समय जस्टिस एनवी रमना रमना भारत के 48 वें मुख्य न्यायाधीश हैं. उनकी सिफारिश पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एस ए बोबड़े ने की थी।

जस्टिस एनवी रमना का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र में कृष्ण जिले के पोन्नवरम गांव में हुआ था. वह पहली बार 1983 को वकील बने थे. रमना को 27 जून को आंध्र प्रदेश के हाईकोर्ट के स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया गया था।

देश के अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यू यू ललित का पूरा नाम उदय उमेश ललित है. वह भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं. न्यायाधीश के रूप में अपनी पदोन्नति से पहले, उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में एक सीनियर वकील के रूप में प्रैक्टिस की है. न्यायमूर्ति ललित अब तक सीधे सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत होने वाले छठे वरिष्ठ अधिवक्ता है।

जस्टिस जीएस सिंघवी और जस्टिस एके गांगुली की सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में जस्टिस ललित को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का विशेष अभियोजक (स्‍पेशल प्रॉसिक्‍यूटर) भी नियुक्त किया था।

जस्टिस ललित का नाम कई हाई-प्रोफाइल केसेज़ से जुड़ा है वो कई हाई-प्रोफाइल केसेज़ से जुड़े रहे हैं. इसमें काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान का केस भी शामिल है. उन्होंने भ्रष्टाचार के एक मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और अपनी जन्मतिथि से जुड़े एक मामले में पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह का भी प्रतिनिधित्व किया है।

LEAVE A REPLY