मुबई। फ़िल्म निर्माता चंपक जैन अब इस दुनिया में नहीं रहे ब्रेन हेमरेज की वजह वृहस्पतिवार की शाम 7 बजे उनका निधन हो गया। चंपक जैन भारतीय सिनेमा जगत का बहुत बड़ा नाम था।
राजस्थान में पाली जिले में जवाई बांध के पास बलवना गांव के वे मूल निवासी चंपक शुरुआती दौर में कैसेट के जरिए संगीत के कारोबार में आये इस क्षेत्र में बहुत योगदान के बाद फिल्म निर्माण में आए चंपक जैन ने ‘खिलाड़ी’, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘जोश’, ‘बाजीगर’, ‘बादशाह’, ‘धड़कन’, ‘ऐलान’, ‘तुमसे अच्छा कौन है’, ‘अकेले हम, अकेले तुम’ आदि करीब 25 से भी ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया।
अक्षय कुमार, शाहरुख खान और सुनील शेट्टी जैसे कई बड़े सितारों को पहचान दिलाने वाली कई सफलतम फिल्मों के जरिए फिल्म जगत में अपनी बहुत बड़ी जगह बनाई। फिल्म जगत मैं चंपक जैन सहित उनके सातों भाई सेवन ब्रदर्स के नाम से जाने जाते थे। फिल्म निर्माता चंपक जैन वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स और यूनाइटेड सेवन के मालिक थे। शुक्रवार की सुबह 11 बजे मुम्बई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।