स्टूडेंट्स के इंतजार हुए खत्म, CBSE के रिज़ल्ट आयेंगे जल्द

10वीं क्लास के नतीजे जारी करने के लिए (CBSE 10th marking scheme) board ne 10+30+40+20 का फारमूला दिया है। नई इंटरनल असेसमेंट मार्किंग को तीन भागों में बाटा गया है यूनिट टेस्ट,मिड टर्म और प्रीबोर्ड

0
1244

लखनऊ / दिल्ली । CBSE ने 10 वीं , 12 वीं क्लास के कोरोना वायरस से रद्द परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने का फार्मूला जारी कर दिया हैं। छात्रों को बेसब्री से अपने बोर्ड रिजल्ट जारी होने का इंतजार था जो अब जल्द खत्म होने वाला हैं। इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी जी ने 01 जून को बोर्ड की परक्षा रद्द करने की घोषणा की थी। और छात्रों को उनके पिछले रिकॉर्ड के आधार पर पास किए जाने का आदेश दिया था। सीबीएसई ने 17 जून 2021 को सुप्रीकोर्ट में 10 वीं और 12 वीं क्लास के लिए एवल्यूशन क्राईटेरिया जारी किया था । 

सीबीएसई जुलाई में दोनों 10वीं और 12वीं क्लास के परिणाम घोषित कर सकता हैं। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने न्यूज एजेंसी NNI से बात करते हुए जानकारी दी कि हमारी कोशिश है कि 10वीं के रिजल्ट 20 जुलाई तक और 12वीं की रिजल्ट 30 जुलाई तक कर दी जाए,ताकि जो छात्र पढ़ाई के लिए बाहर विदेश जाने वाले हैं उन्हें कोई परेशानी ना हो । इसमें बोर्ड ने 30:30:40 का फार्मूला अपनाया है जिसमें 10 वीं के 30%, 11वीं के 30% और 12वीं के 40% मार्क्स होंगे। इसके अलावा , 12वीं के यूनिट टेस्ट , मिड टर्म और प्री बोर्ड एग्जाम की परफॉर्मेंस को भी देखा जाएगा।

10वीं क्लास के नतीजे जारी करने के लिए (CBSE 10th marking scheme) board ne 10+30+40+20 का फारमूला दिया है। नई इंटरनल असेसमेंट मार्किंग को तीन भागों में बाटा गया है यूनिट टेस्ट,मिड टर्म और प्रीबोर्ड । नई मार्किंग स्कीम के 80 नंबर के पेपर में 20 अंक और मिड टर्म 30 अंक और प्रीबोर्ड 40 अंक का होगा । यह सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए छात्रों द्वारा चुने गए 5 मुख्य विषयों के मार्किंग के लिए हैं। जबकि 20%अंक सीबीएसई की पुरानी मार्किंग स्कीम यानी इंटरनल असेसमेंट के आधार पर होंगे।।

LEAVE A REPLY