लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । योगी 2.0 सरकार ने यूपी में हजारों करोड़ का निवेश लाकर प्रदेश की सूरत और उसकी सेहत बदलने की कोशिशें तेज़ कर दी हैं। योगी सरकार की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) 3 जून को राजधानी के इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान (IGP) में प्रस्तावित है। समिट में देश विदेश के दिग्गज उद्योगपतियों के जमावड़े के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है। CM योगी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी तैयारियों की समीक्षा की औ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किये।
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार के तीसरे बिजनेस समिट में उत्तर प्रदेश की धरती पर 70 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिनमें अडानी समूह, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरानंदानी समूह, बिरला ग्रुप, आईटीसी ग्रुप सहित कई इंटरनेशनल कम्पनियों ने सूबे में निवेश की इच्छा जताई है। उम्मीद लगाई जा रही है कि समिट में देशी-विदेशी कंपनियों के चेयरमैन, सीईओ, निदेशक शामिल होंगे।
न्यूज़ डॉन के सूत्रों ने बताया कि तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ₹70,000 करोड़ से अधिक की 1500 परियोजनाओं को शुरू करने की योजना है। प्रमुख परियोजनाओं मेंनोएडा में प्रस्तावित अडानी समूह की ₹4900 करोड़ और हिरानन्दानी समूह के ₹9100 करोड़ के निवेश वाले दो डाटा सेंटर हैं। माइक्रोसॉफ्ट की ₹2100 करोड़ के लागत से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की योजना है। मिर्जापुर में डालमिया ग्रुप के ₹600 करोड़ की सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के साथ साथ हमीरपुर में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का डिटर्जेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शामिल हैं।
आपको बताते चलें कि अब तक की स्थिति के मुताबिक करीब ₹21,000 करोड़ निवेश राशि की परियोजनाएं केवल आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की हैं। जबकि एमएसएमई, टेक्सटाइल, पर्यटन, ऊर्जा, फ़ूड प्रोसेसिंग, खाद्य सुरक्षा और औषधि सेक्टर से जुड़ी अनेक परियोजनाओं को भी शुरू करने की तैयारी चल रही है।