लखनऊ / दिल्ली । चीन पर कड़ी नजर बनाए रखने और जरूरत पड़ने पर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत ने चीनी सीमा पर करीब 2 लाख सैनिक तैनात कर दिए हैं, जो बीते साल की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा हैं। भारत और चीन के बॉर्डर पर हालात अभी भी सामान्य नहीं हैं। इसका ताजा उदाहरण ये है कि भारत ने कम से कम 50 हजार सैनिकों को चीनी बॉर्डर के पास भेजा है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने ये जानकारी दी है।
न्यूज एजेंसी ने भारत के इस कदम को ऐतिहासिक बताया है और सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारत ने बीते कुछ महीनों में 3 अलग-अलग इलाकों में सैन्य टुकड़ियां और विमानों को तैनात किया है। ये तीनों इलाके चीनी बॉर्डर से सटे हुए हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन (India China Dispute) पर कड़ी नजर बनाए रखने और जरूरत पड़ने पर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत ने चीनी सीमा पर करीब 2 लाख सैनिक तैनात कर दिए हैं, जो बीते साल की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा हैं।
हालांकि, भारतीय सेना और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से इस जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि बीते साल 15 जून को चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों पर धोखे से हमला कर दिया था, इसके बाद से ही भारत आक्रामक रुख अपनाया हुआ है।
खबर ये भी है कि भारत, चीन के खिलाफ offensive defence की strategy अपना रहा है। हालांकि अभी तक इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है कि चीन ने अपनी तरफ कितने सैनिकों की तैनाती कर रखी है।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों में भारत ने चीन से लगती अपनी सीमा के साथ तीन अलग – अलग क्षेत्रों पर अपने सैनिकों और लड़ाकू जेट्स स्क्वाड्रनों को तैनात कर दिया है। कुल मिलकर भारत ने अब लगभग 2,00,000 जवान को बॉर्डर पर तैनात कर दिया है। पिछले साल से 40 फीसदी अधिक जवान बॉर्डर पर तैनात हैं।
रविवार को भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, army chief, general M.M naravane सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारी बॉर्डर पर सैन्य तैयारियों की समीक्षा करने के लिए लद्दाख में थे।
जानकारी के अनुसार, Indian Air force ने अरुणाचल प्रदेश में लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस फ्रांस से मंगाए गए Rafale fighter “राफेल फाइटर” जेट्स को सपोर्ट के लिए तैनात किया हुआ है. इसके साथ ही, चीन से तनाव के बीच भारतीय नौसेना भी पूरी तरह मदद के लिए आगे आई हुई है. वह ज्यादा युद्धपोतों को लंबे समय के लिए प्रमुख समुद्री मार्गों पर रख रही है।
हालाकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि बॉर्डर पर चीन के कितने सैनिक हैं, लेकिन भारत ने पाया है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (चीनी सेना) ने हाल ही में तिब्बत से अतिरिक्त बलों को शिनजियांग सैन्य कमांड में ट्रांसफर कर दिया है।
इसी कमांड की जिम्मेदारी इस क्षेत्र में गश्त करने की है. दो लोगों ने बताया कि चीन तिब्बत में विवादित सीमा पर नए run-way बम प्रूफ बंकर हाउस, fighter jett और नए airfield जोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीजिंग ने पिछले कुछ महीनों में लंबी दूरी की तोपें, टैंक, रॉकेट और दो इंजन वाले लड़ाकू विमान भी तैनात किए हैं।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता wang wenbin वांग ने सेना की तैनाती के बारे में एक सवाल के जवाब में सोमवार को बीजिंग में नियमित press conference में बताया, “चीन और भारत के बीच सीमा पर वर्तमान स्थिति स्थिर बनी हुई है. दोनों पक्ष सीमा मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।