कभी एक दूजे का हाथ थामे रहने वाले आज एक दूसरे पर हाथ उठा रहे हैं!

करण मेहरा और निशा रावल के बीच अब सब कुछ पहले जैसा नहीं रह गया है, तलाक के बाद तो हालात इतने बदल गये हैं कि कभी एक दूजे का हाथ थामे रहने वाले आज एक दूसरे पर हाथ उठाने से बाज नहीं आ रहेे, पढिये हमारी संवाददाता ज़ीनत वारसी की रिपोर्ट

0
941

लखनऊ / दिल्ली ।  करण मेहरा और निशा रावल के बीच अब सब कुछ पहले जैसा नहीं रह गया है, तलाक के बाद तो हालात इतने बदल गये हैं कि कभी एक दूजे का हाथ थामे रहने वाले आज एक दूसरे पर हाथ उठाने से बाज नहीं आ रहेे।

एक्टर करण ने बताया ” यह बहुत दुख की बात है कि, इतने साल की मेहनत इतने साल की आपकी शादी में यह सब हो यह बहुत दुखद है।

पिछले 1 महीने से डिस्कशन चल रहा है क्योंकि कुछ समय से हमारी बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थी, तो हम सोच रहे थे कि हमें अलग हो जाना चाहिए या हम क्या करें, इसलिए हम चीजों को ठीक करने की भी कोशिश कर रहे थे। 

बच्चे की कस्टडी के लिए हाई कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है, इलाहाबाद हाई कोर्ट का कहना है कि बच्चे का भविष्य मां के हाथ में ही सुरक्षित रह सकता है। पिता और अभिभावक उसका ख्याल रख सकते हैं, लेकिन मां के साथ रहकर ही बच्चा सुरक्षित होता हैं।

करण मेहरा और निशा रावल कभी एक दूजे का हाथ हमेशा थामें रहते थे आज वो रिश्ता ही टूट जाने के कगार पर है।निशा ने पत्रकारों से बात करते वक्त कहा कि बच्चे की सारी जिम्मेदारी मैं लूंगी। 

निशा ने कहा कि मैंने जब करण से पूछा की अगर काविश तुम्हारे पास रहता है तो क्या करोगे, तो उन्होंने साफ बोला कि मैं शूटिंग के वक्त इसे पापा मम्मी के पास दिल्ली छोड़कर आऊंगा। आप ही बताइए हमारी तो बच्चे की कस्टडी को लेकर कोई बहस ही नहीं हुई थी पर करण चाहते ही नहीं कि वह काविश को साथ रखें।

LEAVE A REPLY