काबुल एयरपोर्ट बम ब्लास्ट : काबुल हवाई अड्डे धमाके से 12 अमेरिकी सैनिकों की मौत और 15 हुए घायल

यूएस सेंट्रल कमांड के प्रमुख केनेथ एप्स मैकेंजी जूनियर ने कहा कि इस हमले के बावजूद हम काबुल से निकासी के मिशन को जारी रखे हुए हैं। वहीं11 अमेरिकी नौसैनिकों और नौसेना का एक चिकित्सा कर्मी भी मारे गए हैं।

0
998

लखनऊ / दिल्ली / काबुल । बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान का काबुल हवाई अड्डा सिलसिलेवार बम धमाका से दहल गया। हवाई अड्डे के पास दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों द्वारा भीड़ पर किए गए हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर है।

यूएस सेंट्रल कमांड के प्रमुख केनेथ एप्स मैकेंजी जूनियर ने कहा कि इस हमले के बावजूद हम काबुल से निकासी के मिशन को जारी रखे हुए हैं। वहीं11 अमेरिकी नौसैनिकों और नौसेना का एक चिकित्सा कर्मी भी मारे गए हैं।

मैकेंजी ने हमले के लिए इस्लामिक स्टेट को जिम्मेदार ठहराया है। हवाई अड्डे के बाहर दोहरे आत्मघाती बम विस्फोटों में के कुछ घंटों बाद काबुल शहर में कम से कम 7 विस्फोटों की आवाज सुनी गई, जिसमें अमेरिकी सैनिकों के सहित 72 लोगों की जान गई है।

पहला धमाका काबुल हवाई अड्डे के अबे गेट पर हुआ जबकि दूसरा विस्फोट बैरन होटल के पास हुआ ।संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हामिद करजाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास आतंकवादी हमले की निंदा की और धमाकों के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

बता दें कि काबुल में अमेरिकी दूतावास की ओर से बुधवार की शाम को जारी कलर में नागरिकों को सलाह दी गई थी कि वह एयरपोर्ट की ओर ना पूर्णविराम जो लोग वहां पहले से मौजूद थे वह भी वहां से तुरंत निकल जाए। ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने लोगों को एयरपोर्ट से दूर रहने की सलाह दी थी ।

LEAVE A REPLY