पहलेतो चैन छीन लिया जुल्म ओ सितम से… दीवानगी का अब इसे इल्ज़ाम दिया है।
काला धन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद से निपटने के लिये मोदी सरकार ने हजार और पांच सौ के नोट को अमान्य घोषित किये जाने के दूरगामी परिणाम तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन हाथों में मेहंदी लगाये बैठी दुल्हन का भविष्य अधर में लटक गया है।
ताजा मामला प्रदेश के सहारनपुर जिले का है जहां आई डी बीआई बैंक की कोर्ट रोड ब्रांच में सुबह से अपनी बारी का इंतजार कर रहे दुल्हन के भाई ताबिश शम्सी जब काउंटर पर पहुंचे तो बैंक अधिकारियों ने ये कह कर उन्हें पैसे देने से इंकार कर दिया कि आपका खाता हमारे ब्रांच में नहीं है ये सुनकर तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई कि आगे अब क्या होगा क्योंकि आज ही उनके दरवाजे पर बारात आनी है।
इतना ही नहीं जब दुल्हन के भाई ने बैंक अधिकारियों को सरकारी नियमों का हवाला दिया तो उनके साथ अभद्रता भी की… देखिये विडियो।
News DON की पारख़ी नज़र से बच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
Thanks to news don jiski wajha se ayese padhe likhe jahil ka sach samne aaya h kyunki inki wajha se logo ko pareshani ka samna karna padta hai
News Don ki achhi pahal …….headline bhut achhi hai…..gud job …NewsDon se hum umeed krte hai ki yah news ki duniya me ek kranti layega