अब आयी शामत

0
370
भाई शुरू हो गया सरकार के काले धन हटाने का असली खेल| अब जरा संभल के चलना पड़ेगा| एक तरफ जहाँ लोगों के घरों में जमा छुट्टा गायब हो गया है वहीँ दूसरी ओर अब बारी है इनकम टैक्स अधिकारियों की पहल की थी| जी हां इस फैसले के बाद दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में इनकम टैक्स विभाग ने शुक्रवार को छापे मारे, जिसमें मुख्यता दिल्ली, मुम्बई ,चंडीगढ़, लुधियाना के साथ दक्षिण भारत में भी छापा मारी की गयी| जहाँ कई छोटे-बड़े व्यापारियों के कर चोरी के मामले पर कार्यवाही की गई है| अधिकारियों की माने तो भुगतान काउंटरों पर कुछ नकदी अगर एकत्रित हो जाए, तो उनकी कार्रवाई प्रभावी साबित हो सके, इनकम टेक्स अधिकारियों ने बताया की  छापेमारी के डर से दिल्ली के चांदनी चौक में कई दुकानदारों ने तो अपनी दुकानों को खोला तक नहीं| सूत्रों ने बताया की विभाग को जानकारी मिली थी कि कुछ व्यापारी, ज्वेलर्स करेंसी एक्‍सचेंज और हवाला कारोबारी हाल में ऊंचे मूल्य की मुद्रा पर रोक का फायदा उठाकर रियायती मूल्य पर नोट बदल रहे हैं। फिलहाल लोग आज भी परेशान हैं किसी को लंबी लाइन में खड़े होने से नाराजगी है, तो किसी को मोदी के इस फैसले से| फिलहाल केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन सुशील चंद्रा कर चोरी रोकने के लिए भारी नकदी के संदिग्ध आवाजाही और गैरकानूनी लेन देन पर अपनी पैनी निगाह रखे हुए हैं।

LEAVE A REPLY