काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, देशवासियों को वापस लेने जा रही फ्लाइट रद्द

इस बीच सैकड़ों अफगान नागरिक काबुल हवाई अड्डे पर जुटे हुए हैं, और यहां से भागने की कोशिश कर रहे हैं। देशवासियों के दिल में दहशत का माहौल है। ऐसे में वे जल्द से जल्द अफगानिस्तान को छोड़कर जाना चाहते हैं। इस बीच, अमेरिकी सेना यहां से निकलने की कोशिश

0
592

लखनऊ / दिल्ली । दिल्ली से काबुल जाने वाली राष्ट्रीय विमान कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार अपना उड़ान संचालन रद्द कर दिया। एयर इंडिया की फ्लाइट काबुल में मौजूद हिंदुस्तानी बाशिंदों को वतन वापस ले जाने के लिए जा रही थी।उधर काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग से 8 लोगों की मौत हो गई है जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया है ।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के ऊपर का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है। काबुल हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले आने वाले और पारगमन करने करते नागरिक विमानों को फिर से रूट करने की सलाह देते हुए नोटिस जारी किया गया था । हालात को देखते हुए एयर इंडिया फ्लाइट रवाना ना हो सकी।

बता दे कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है ऐसे में खून खराबी से बचने के लिए अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है। तालिबान ने ऐलान किया है कि अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त हो गया है। रविवार को तालिबानी आतंकी काबुल पहुंच गये और राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था ।

इस बीच सैकड़ों अफगान नागरिक काबुल हवाई अड्डे पर जुटे हुए हैं, और यहां से भागने की कोशिश कर रहे हैं। देशवासियों के दिल में दहशत का माहौल है। ऐसे में वे जल्द से जल्द अफगानिस्तान को छोड़कर जाना चाहते हैं। इस बीच, अमेरिकी सेना यहां से निकलने की कोशिश में जुटी हुई है और पश्चिमी देश अपने नागरिकों को यहां से निकालने में जुट गए हैं।

LEAVE A REPLY