बलिया /लखनऊ । हमेशा अपने बयानों और भाषणों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह की जुबान शनिवार को एक बार फिर फिसल गई। मौका था रेलवे स्टेशन पर आयोजित तिरंगा फहराने और मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान आयोजित समारोह का। उधर, राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी को कैबिनेट मंत्री बना दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह अपनी रौ में बह गए। उन्होंने कहा कि जिले में दो मंत्री हैं एक कुंवारा मंत्री और दूसरा आवारा मंत्री। अब इसमें गौर करने वाली बात ये है कि जिले के दो मंत्रियों में राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल अभी कुंवारे हैं।
हालांकि इसके तत्काल बाद उन्होंने अपनी फिसली जुबान को संभालते हुए कहा कि आवारा तो मैं भी हूं। उन्होंने कहा कि मेरा आवारापन समाज में व्याप्त कमियों को दूर करने के लिए है। इसी कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर की भी जुबान फिसली।