शिवपाल से मिले ओवैसी, गठबंधन के आसार

ओवैसी की नजर उत्तर प्रदेश के 20% मुस्लिम वोटर्स पर भी है जिसको लेकर असदुद्दीन ओवैसी लगातार यूपी के कई जनपदों में अपना चुनावी प्रचार करने में जुटे हुए हैं। वहीं कुछ राजनीतिक दल के नेता असदुद्दीन ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी की बी टीम भी कहते हैं।

0
486

लखनऊ / दिल्ली । यूपी विधानसभा 2021 आने से पहले ही एक दल के नेता दूसरे दल के नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एक तरफ समाजवादी पार्टी से गठबंधन की राह देख रहे हैं तो दूसरी तरफ अपनी चुनावी तैयारी भी शुरू कर दिए हैं। इस बीच मंगलवार को उनके आवास पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे। दोनों की बंद करने में करीब घंटे भर बातचीत हुई।

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों को खेवनहार की तलाश है। ऐसे में यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। शिवपाल सिंह यादव लगातार भाजपा को हराने और समान विचारधारा वालों के साथ-साथ रहने की वकालत कर रहे हैं। वे भाजपा सत्ता से बेदखल करने के लिए विभिन्न दलों के साथ गठबंधन की बात भी करते हैं। कुछ ऐसी ही ख्वाहिश ओवैशी भी जताते रहे हैं। ऐसे में यह मुलाकात संकल्प भागीदारी मोर्चा में शिवपाल सिंह यादव के कदम खींचने की तरफ इशारा कर रही हैं।

ओवैसी यूपी में होने वाले 2022 विधानसभा को लेकर लगातार यूपी के अलग-अलग जिलों में अपना दौरा कर रहे हैं। ओवैसी प्रयागराज, अयोध्या, और बाराबंकी समेत यूपी के कई जनपदों में अपना चुनावी प्रचार कर रहे हैं राजनीति के जानकारों का मानना है कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआई एम मुसलमानों में काफी लोकप्रिय है।

ओवैसी की नजर उत्तर प्रदेश के 20% मुस्लिम वोटर्स पर भी है जिसको लेकर असदुद्दीन ओवैसी लगातार यूपी के कई जनपदों में अपना चुनावी प्रचार करने में जुटे हुए हैं। वहीं कुछ राजनीतिक दल के नेता असदुद्दीन ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी की बी टीम भी कहते हैं।

सूत्रों का कहना है कि ओवैसी ने इसके लिए शिवपाल सिंह यादव को न्यौता भी दिया है। उनका तर्क है कि सभी लोग एक मंच पर आकर प्रदेश में तीसरे मोर्चा का विकल्प तैयार कर सकते हैं। हालांकि शिवपाल सिंह यादव ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। उनका कहना है कि ओवैसी से प्रदेश के बिगड़े हालात को लेकर चर्चा हुई है।

भाजपा की ओर से की जा रही मनमानी, झूठे प्रचार, सत्ता पक्ष द्वारा जनता की अनदेखी सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। सियासी गठबंधन जैसे मुद्दे पर अभी बात नहीं हुई है। प्रसपा किसके साथ रहेगी, यह अभी तय नहीं है।

जब पत्रकारों ने पूछा कि आपके दिल्ली के मकान में तोड़फोड़ हुई है तो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक सांसद का घर भी सुरक्षित नहीं है। एआईएमआई एम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली 24 अशोका रोड पर उनके बंगले पर मंगलवार को शाम अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की थी हमलावरों ने बंगले के बाहर लगी नेम प्लेट और खिड़की के शीशे तोड़े थे जिसमें दिल्ली पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। उनके घर पर जब हमला हुआ तब असदुद्दीन ओवैसी अपने घर पर मौजूद नहीं थे।

LEAVE A REPLY