एक ही डोज काफी! टीके की टोकरी में अब जॉनसन एंड जॉनसन

खास बात यह है कि जॉनसन एंड जॉनसन कि इस वैक्सीन को बेहद कम तापमान पर रखने की जरूरत नहीं है, साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि वैक्सीन एक ही डोज़ में मरीज का इलाज कर सकती हैं,

0
684

लखनऊ /  दिल्ली । अमेरिका फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड-19 के खिलाफ सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है यह भारत में मंजूरी पाने वाली पांचवी वैक्सीन है।

मंडावरिया ने ट्वीट कियाा भारत ने अपनी टीके की टोकरी बढ़ा ली है, अब भारत के पास 5 इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन वैक्सीन है,’ उन्होंने लिखा,’ यह कोविड-19 के खिलाफ भारत के संयुक्त लड़ाई के आगे बढ़ाएगा

इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन के लिए आवेदन करते वक्त कंपनी ने कहा था कि यह एक पड़ाव होगा, जो भारत और दुनिया के लोगों तक कोविड-19 सिंगल डोज वैक्सीन लाने का रास्ता तैयार करेगा, इससे पहले कंपनी ने कहा था कि जॉनसन एंड जॉनसन के विश्व सतर पर आपूर्ति मैं बायो लॉजिकल ई बड़ी भूमिका निभाएगा।

अमेरिका फॉर्म कंपनी ने दावा किया था कि क्लीनिकल ट्रायल में गंभीर बीमारी से बचाने में उनकी वैक्सीन 85 फीसदी असरदार रही है, इसके अलावा वैक्सीन में डेल्टा और कोरोनावायरस के नए वेरिएंटृस के खिलाफ बेहतर सुरक्षा का प्रदर्शन किया था, वही डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते कहर के बीच नई वैक्सीन की एंट्री अहम साबित हो सकती है।

खास बात यह है कि जॉनसन एंड जॉनसन कि इस वैक्सीन को बेहद कम तापमान पर रखने की जरूरत नहीं है, साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि वैक्सीन एक ही डोज़ में मरीज का इलाज कर सकती हैं, वहीं कंपनी ने कहा कि वैक्सीन के शरीर में पहुंचाने के बाद सेल्स कोरोनावायरस प्रोटीन तैयार करते हैं, इसके बाद यह प्रोटीन वायरस का सामना करने में इम्यून सिस्टम की सहायता करते हैं।

LEAVE A REPLY