लखनऊ / दिल्ली । मासूम गोल मटोल पाकिस्तानी बच्चा अहमद शाह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का फैन है जबकि विराट कोहली भी खुद को बच्चे का फैन बताते हैं! अहमद शाह के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हैं उन्हें पाकिस्तान के घर घर में जाना जाता है जबकि उसके दोोस्त और उसे कॉल करने वाले कहते हैं कि उसमें कोई टैलेंट नहीं है।
अहमद शाह के यूट्यूब चैनल का नाम Meme Ahmad shah Pakistani internetrolls RE है, उनके यूट्यूब चैनल के तकरीबन साढ़े चौदह लाख सब्सक्राइबर्स हैं सोशल मीडिया के दूसरे पॉपुलर प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर भी अहमद शाह के के तीस हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है।
अहमद शाह को जहां पाकिस्तान के हर घर में जाना जाता है, वही उसे ट्रोल करने वाले कहते हैं कि उसमें कोई टैलेंट नहीं है और वह फेक और एक सेल आउट है, ऐसा कहने वाले यह भी भूल जाते हैं कि अहमद शाह एक बच्चा है, वही अहमद शाह को पसंद करने वाले कहते हैं कि ट्रोल करने वाले यह भूल जाते हैं कि वह एक बच्चे के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं, ऐसी बातें करने वाले अपनी गंदी सोच का ही परिचय देते हैं।
आपको बतााते चलेें कि भले ही अहमद शाह के अपने मुल्क पाकिस्तान में उसे ट्अ्रो कििया जाता हो लेकिन भारत में अहमद शाह की बहुत ही क्यूट हरकतों को पसंद करने वालों की कमी नहीं है उनको पसंद करने वालों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई सेलिब्रिटी शामिल हैैं।