लखनऊ दिल्ली। इजरायल और फिलीस्तीन के बीच चल रही लड़ाई रूकने का नाम नहीं ले रही है। दोनों ही देशों में से कोई भी अपने कदम पीछे करने को तैयार नहीं है। इजरायल और फिलीस्तीन दोनों ही एक दूसरे पर लगातार हवाई हमले कर रहा है। इसी बीच एक बार फिर इजरायल ने गाजा के रिहायसी इलाके में सोमवार सुबह तड़के ही लगातार दस मिनट तक हवाई हमले किए। इजरायल ने इस हमले का वीडियो भी जारी किया है।
इजारयल के लड़ाकू विमानों ने गाजा सिटी में कई अलग अलग जगहों पर एयर स्ट्राइक किए जिसमें हमास के प्रमुख येह्या अल-सिनार के घर को भी निशाना बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इसमें करीब 42 फिलीस्तीनियों की भी जान चली गई है जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
सोमवार सुबह इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले को 24 घंटे पहले किए गए हवाई हमले से भी घातक बताया जा रहा है। इस हमले में इजरायल ने गाजा के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में लगातार बमबारी करते हुए कुछ महत्वपूर्ण इमारतों को अपना निशाना बनाया। इस हमले में गाजा पट्टी में इमारतों के साथ सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
इजरायल ने वीडियों जारी कर यह बयान दिया है कि उसने गाजा में केवल आतंकी संगठनों को ही अपना निशाना बनाया है। इजरायल की डिफेंस फोर्स ने आईडीएफ फाइटर जेट्स द्वारा गाजा पर हमला किया, जिसमें गाजा सिटी को काफी नुकसान हुआ है।
बता दें कि इजरायल ने अब गाजा में अपने हवाई हमले तेज कर दिए हैं। कयास लगाया जा रहा है कि अन्तराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा संघर्ष विराम के लिए दबाव बनाने से पहले इजरायल गाजा को अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाना चाह रहा है। कहा जा रहा है कि 2014 के बाद 2021 में दोनों देशों के बीच स्थिती पहली बार इतनी खराब हुई है।
ताजा मिली जानकारी के अनुसार फिलीस्तीन में अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जिसमें 41 बच्चे और 23 महिलाएं शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ हमास संगठन द्वारा किए गए हमले में 8 इजरायिलियों की जान गई है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। इतने नुकसान के बाद भी दोनों देश अभी भी अपनी जिद पर अड़े हैं। दोनों ही देशों की तरफ से लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं।