Naac CSJM University

0
165

पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0
(राज्यपाल सूचना परिसर)

——–

प्रस्तुतिकरण को सुदृढ़ करें
-राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल

हाइपर लिंक्स में सुसंगत विवरण सम्पूर्णता से दर्शाएं

फोटोग्राफ में कार्यक्रम का विवरण अंकित करें एवं गतिविधि युक्त फोटो ही लगाएं

विश्वविद्यालय की गतिविधियों को प्रमुखता से दर्शाएं
-राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल

उच्चतम ग्रेड प्राप्त करने वाला एस0एस0आर0 बनाएं



प्रस्तुतिकरण में विश्वविद्यालय की गतिविधियों को प्रमुखता से दर्शाने का निर्देश देते हुए राज्यपाल जी ने इसमें विश्वविद्यालय द्वारा अपने परिसर तथा गोद लिए गाँवों तथा अन्य स्थानों पर कैम्प लगाकर दी जा रही स्वास्थय सुविधाओं एवं परिसर में स्थापित हैप्पीनेस सेंटर की प्रमुख विशेषताओं को सुदृढ़ता से प्रस्तुत करने को कहा। उन्होेंने प्रस्तुतिकरण में विश्वविद्यालय की विविध गतिविधियों के छूटे हुए उल्लेखों को भी स्मरण कराया और उन्हें भी प्रमुखता से एस0एस0आर0 में अंकित करने को कहा।
राज्यपाल जी ने प्रस्तुतिकरण का पुनर्लेखन करने, एरर-लेस बनाने, पुनरावलोकन करके समग्रता से सशक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया और बेहतर तैयारी के उपरान्त नैक के उच्चतम ग्रेड प्राप्त करने की सामर्थ से युक्त एस0एस0आर0 दाखिल करने को कहा।
बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा राजभवन श्री पंकज जॉनी, विश्वविद्यालय द्वारा गठित टीम के सदस्य तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
——–
डा0 सीमा गुप्ता
सूचना अधिकारी, राजभवन
सम्पर्क सूत्र- 8318116361

LEAVE A REPLY