नई हवा है नई सपा है! ओले ~ओले~जब भी कोई लड़की देखूँ….

विडियो में सपा की महिला प्रत्याशी चन्द्रवती वर्मा अपनी  दो सहेलियों  संग बॉलीवुड की फिल्म "तू चोर मैं सिपाही" के गीत ओले ओले में डांस करती नजर आ रही हैं।

0
510

लखनऊ / हमीरपुर  ।  अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी बदली बदली सी है पार्टी का नारा भी है ये नई हवा है नई सपा है ।कुछ नया करने के चक्कर में ये नये नवेले सपाई कुछ ऐसा कर जा रहे हैं कि सोशल मीडिया पर सपा के नयेपन के चर्चे शुरू हो जाते हैं।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने हमीरपुर जिले की राठ विधानसभा सीट से चन्द्रवती वर्मा को टिकट दिया है। उनका एक डांस करता हुआ विडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

विडियो में सपा की महिला प्रत्याशी चन्द्रवती वर्मा अपनी  दो सहेलियों  संग बॉलीवुड की फिल्म “तू चोर मैं सिपाही” के गीत ओले ओले में डांस करती नजर आ रही हैं।

LEAVE A REPLY