मुंबई| सोशल मीडिया पर फ़िल्मकार अनुराग कश्यप की आलोचना तेज़ हो गयी है| अनुराग ने पिछले साल पाकिस्तान का अचानक दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देश से माफ़ी मांगने की नसीहत दे बैठे थे| इस लोगों ने ऐतराज जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर अनुराग की आलोचना करनी शुरू कर दी है| लोगों की प्रतिक्रिया के बाद अनुराग का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री से सवाल करना उनका अधिकार है| मसलन मुद्दा या है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण भारत में पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों की रिलीज के विरोध की वजह से निर्माताओं को परेशानी हो रही है| इस बात को लेकर अनुराग कश्यप ने ऐतराज जताया था| हाल ही में सिनेमा ओनर्स एंड एक्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोओईएआई) ने फिल्मकार करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को महाराष्ट्र, गोवा व गुजरात के सिंगल स्क्रीन थियेटरों में रिलीज नहीं करने का निर्णय लिया है| फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा के साथ पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी प्रमुख भूमिका में हैं| फिल्मकार ने फिर ट्वीट किया, “मोदी जी आपको पाकिस्तान दौरे के लिए माफी मांगनी चाहिए, जब आपने पाकिस्तानी के वजीरेआला नवाज शरीफ से मिलने गए थे| वह 25 दिसंबर की तारीख थी| उसी समय ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग चल रही थी| फिर फिल्म पर प्रतिबंध क्यों?” लोगों को अनुराग द्वारा इस तरह प्रधानमंत्री से सवाल किया जाना अच्छा नहीं लगा और वे उनकी आलोचना करने लगे| अपने ट्वीट को तर्कसंगत साबित करने के लिए फिल्मकार ने कहा, “मैं इस बात को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं इसलिए शिकायत कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपनी सरकार से अपनी सुरक्षा की उम्मीद करता हूं| मैं प्रधानमंत्री से इसलिए सवाल कर रहा हूं, क्योंकि मुझे इसका अधिकार है|”