राहुल गांधी ने उड़ाया मोदी का मजाक

0
307

नई दिल्ली: आज दिल्ली में चल रही जन वेदना सम्मेलन में स्पीच के दौरान मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि जिससे पद्मासन नहीं हो सकता, वो योग क्या करेगा।

 साथ ही उन्होंने मोदी पर नोटबंदी को लेकर भी तंज कसते नजर आये उन्होंने कहा कि मैं बातें नोटिस करता हूं। बहुत योग किया (पीएम ने) लेकिन पद्मासन नहीं किया। मेरे योग गुरु ने कहा था जो योग करता है वो पद्मासन कर सकता है और जो योग नहीं करता वो पद्मासन भी नहीं कर सकता। आपको बता दें कि गुजरात दौरे पर गए मोदी ने मंगलवार को एक ट्वीट का जिक्र किया था। इसके बाद ट्वीट कर कहा था- आज सुबह योग नहीं कर सका क्योंकि मां से मिलने गए। उनके साथ नाश्ता किया| इसी बात पर केंद्र सरकार पर विपक्ष का तेवर साफ नजर आने लगा और राहुल लगातार मोदी पर हमला बोलते दिखे|  राहुल ने कहा कि मोदीजी कोई काम पूरा नहीं करते, पहले मोदी जी ने कहा- हिंदुस्तान को साफ कर दूंगा, 3-4 दिन झाड़ू लगाया और चल दिए| उन्होंने नोटबंदी पर पीएम को घेरते हुए कहा कि बिना किसी से पूछे फैसला लिया गया है, दुनिया के तमाम बड़े अर्थशास्त्रियों ने नोटबंदी के इस फैसले की आलोचना की है |

LEAVE A REPLY