मुख्य सचिव

0
97

पत्र सूचना शाखा
*(मुख्य सचिव मीडिया कैम्प)*
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0

*मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कानपुर नगर के शहरी क्षेत्र के मध्य जी0टी0 रोड के समानान्तर अनवरगंज-मंधना एलीवेटेड ट्रैक परियोजना की और अधिक उपयोगिता के दृष्टिगत बैठक आयोजित*

*दिनांक 13 अक्टूबर, 2023*

*लखनऊ/कानपुर नगर :* मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में कानपुर नगर के शहरी क्षेत्र के मध्य जी0टी0 रोड के समानान्तर अनवरगंज-मंधना एलीवेटेड ट्रैक परियोजना की और अधिक उपयोगिता के दृष्टिगत एक बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जरीब चौकी पर रेलवे विभाग द्वारा प्रस्तावित उच्चीकरण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए यातायात के सुचारू रूप से संचालन हेतु सेतु निगम के चार प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।
मुख्य सचिव द्वारा मूल रूप से अण्डर पास वाला प्रस्ताव, जिसमें कालपी रोड में चार लेन भूमिगत मार्ग जीटी रोड की तरफ प्रस्तावित किया गया था तथा टर्निंग लेन हेतु पृथक-पृथक दो-दो लेन के भूमिगत प्रस्ताव अतिरिक्त रूप से प्रस्तावित किए गए थे, जिसको सहमति प्रदान की गयी। इसके अलावा गोल चौराहे से कालपी रोड को आने वाले यातायात हेतु एलिवेटेड सिंगल लाइन बनाने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया, जिससे जीटी रोड का मुख्य यातायात निर्बाध रूप से वर्तमान चार लेन उपलब्ध मार्ग पर सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने भूमिगत अण्डर पास में ड्रैनेज सिस्टम का सम्पूर्ण प्रावधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सर्विसेज के विस्थापन हेतु समन्वय स्थापित कराते हुए त्वरित रूप से आगणन उपलब्ध कराया जाए। रेलवे विभाग द्वारा रेलवे ट्रैक के उच्चीकरण का कार्य 02 साल में पूर्ण कराया जाए। इस अवधि में उक्त भाग में रेल का संचालन बन्द रहेगा, इसलिए इसी अवधि में रेलवे के साथ-साथ अण्डर पास का भी कार्य कराया जाये, जिससे निर्माण कार्य में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।
मुख्य सचिव ने प्रदेश के अधिकारियों को रेलवे के निर्माण कार्य में सामंजस्य स्थापित करते हुए अण्डर पास व अन्य निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में मण्डलायुक्त कानपुर श्री अमित गुप्ता, जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री विशाख जी, नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0, प्रबन्ध निदेशक सेतु निगम श्री राकेश सिंह, चीफ इन्जीनियर लोक निर्माण विभाग श्री संजीव भारद्वाज, चीफ इंजीनियर पूर्वाेत्तर रेलवे गोरखपुर श्री आर0के0 मौर्य, समन्वयक उच्च स्तरीय विकास समिति श्री नीरज श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY