भारत जीता

0
131
MANCHESTER, ENGLAND - JUNE 27: Hardik Pandya of India (2nd left) celebrates after taking the wicket of Sunil Ambris of West Indies (not shown) during the Group Stage match of the ICC Cricket World Cup 2019 between West Indies and India at Old Trafford on June 27, 2019 in Manchester, England. (Photo by Andy Kearns/Getty Images)

भारतीय गेंदबाजों ने लगाई इंग्लैंड की लंका भारत की लगातार छठी जीत, वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया…
लखनऊ। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत हासिल की है राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए भारत और इंग्लैंड के बीच हुए विश्वकप मुकाबले में इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई इंग्लैंड की पूरी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई 34.5 ओवरों में इंग्लैंड की टीम 129 रन बना कर पावेलियन लौट गयी भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा था टीम ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया है टीम आखिरी बार 2003 में डरबन के मैदान पर 82 रन से जीती थी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई इंग्लिश बैटर भारतीय गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाते नजर आए मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा 230 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी रही 4 ओवर में टीम ने 26 रन बना लिए थे मोहम्मद सिराज के 2 ओवर में तो 18 रन बन गए लेकिन 5वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लगातार गेंदों पर डेविड मलान और जो रूट के विकेट लेकर भारत को ब्रेक-थ्रू दिलाया बुमराह के बाद अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी बॉलिंग करने आ गए उन्होंने ओवर में 3 रन दिए, अगला ओवर मेडन रहा स्पेल कंटीन्यू कर रहे शमी ने 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स को बोल्ड कर दिया 9वां ओवर में बुमराह ने फिर मेडन फेंका और 10वें ओवर की पहली गेंद पर शमी ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया 4 ओवर में 26/0 से इंग्लैंड का स्कोर 10 ओवर में 40 रन पर 4 विकेट हो गया शमी और बुमराह ने दोनों ने 2-2 विकेट लिए बेयरस्टो ने 14 और मलान ने 16 रन बनाए, वहीं रूट और स्टोक्स तो खाता भी नहीं खोल सके इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया के फैंस विराट कोहली के वनडे करियर की 49वीं सेंचुरी की बाट जोह रहे थे अगर विराट ऐसा करते तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते शतक बनाना तो दूर विराट 1 रन भी नहीं बना सके वे 9 गेंद पर बिना खाता खोले यानि 0 के स्कोर पर आउट हो गए हालांकि इसके बावजूद उन्होंने सचिन के यूनीक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 513 मैचों की 569 पारियों में 34वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं जबकि सचिन 664 मैचों की 782 पारी में 34 बार जीरो पर आउट हुए थे हालांकि ये दोनों ही सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी नहीं हैं यह रिकॉर्ड जहीर खान के नाम है जहीर 309 मैचों की 232 पारियों में 44 बार जीरो पर आउट हुए हैं। जहीर 43 बार भारत की ओर से खेलते हुए और 1 बार एशिया-11 की ओर से खेलते हुए जीरो पर आउट हुए हैं ईशांत शर्मा 199 मैचों की 173 पारियों में 40 बार जीरो पर आउट हुए हैं वहीं हरभजन सिंह 367 मैचों की 37 पारियों में जीरो पर आउट हुए। इन तीनों के बाद विराट और सचिन का नाम आता है भारतीय टीम के दिग्गज प्लेयर सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ ने मैच शुरू होने से पहले वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रेजेंट की मोहम्मद कैफ 2003 वर्ल्ड कप में रनर अप रही टीम का हिस्सा थे जबकि सुरेश रैना 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे वर्ल्ड कप 2023 के पिछले मैचों में कई दिग्गज खिलाड़ी मैच से पहले ट्रॉफी प्रेजेंट करने के लिए आ चुके हैं। अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में सचिन तेंदुलकर ने ट्रॉफी प्रेजेंट की थी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे हो गए हैं रोहित ने 457वीं पारी में यह अचीवमेंट हासिल की है वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हो गए इस क्लब में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्राविड़ और सौरव गांगुली के नाम हैं साल था 1952 का, महीना यही अक्टूबर था गुलाबी ठंड पड़ रही थी देश के विभाजन के 5 साल हो चुके थे इसी साल पाकिस्तान की टीम को टेस्ट खेलने का दर्जा मिला था और पाकिस्तान की टीम पहली बार टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आई थी 5 मैचों की यह टेस्ट सीरीज थी शुरुआत दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम से हुई उस मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में खेला गया गोमती के किनारे यूनिवर्सिटी से सटा हुआ जो ग्राउंड है, उसे ही क्रिकेट स्टेडियम के रूप में बदल दिया गया था 71 साल पहले वहीं पर क्रिकेट फैंस ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टेस्ट मैच का मजा लिया था पाकिस्तान ने इस टेस्ट मैच को एक पारी और 43 रन से जीता था पाकिस्तान को टेस्ट मैचों में पहली जीत लखनऊ में ही मिली थी हालांकि, भारत ने पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज 2- 1 से जीत ली थी भारतीय टीम के कप्तान लाला अमरनाथ थे, और उनकी टीम में पाली उमरीगर वीनू मांकड़ और हनीफ मोहम्मद जैसे खिलाड़ी थे।

LEAVE A REPLY