बीजेपी में पहुंचा यूपी कांग्रेस का दाहिना हाथ

0
519
उत्तर प्रदेश| कांग्रेस की बड़ी लीडर रीता बहुगुडा जोसी ने आखिर बीजेपी का दामन  थाम  ही लिया।  एक बड़े नेता के तौर में जनि जाने वाली रीता बहुगुडा ने बीजेपी नेता अमित शाह की मौजूदगी में ही पार्टी में कदम रखा ,इस चुनावी दंगल में रीता जैसी बड़ी लीडर के इस तरह का कदम किसी बड़े बदलाव का कारन भी बन सकता हैं, बीजेपी में शामिल होते ही रीता बहुगुडा ने अपनी धार तेज करती नजर आयी इनका  सीधा निशाना राहुल गाँधी पर था , उन्होंने बताया कि ये फैसला लेना इतना आसान नहीं था| मेरा 27 साल का पॉलिटिकल करियर रहा है| मैंने विधायक की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है| उन्होंने ये भी कहा कि वे सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के रवैये और खून के दलाल जैसे बयानों से आहत थीं|
बब्बर ने दी प्रतिक्रिया

इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने बीजेपी पर हमला बोलते  हुए कहा कि पार्टी का एक ध्येय है दगाबाज फौज इकट्ठा करना| रीता बहुगुणा जोशी का सवाल है वह इतिहास की प्राध्यापक रही हैं, उन्हें इतिहास का ज्ञान है|

 हालांकि कांग्रेस ने अभी कुछ भी साफ़ तौर पर नही कहा है| रीता बहुगुणा  जोशी का भाजपा में शामिल होना पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकता है| क्योंकि पार्टी को ब्राह्मण वोट को एकजुट करने में मदद मिलेग| आपको ये भी बता दे कि कांग्रेस ने ब्राह्मण नीति के चलते ही शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद के लिए सामने किया था, चाहे वोट की राजनीति हो या फिर जाति की एक बार फिर कांग्रेस के सामने बड़ा संकट जरूर पैदा हो गया हैं।

LEAVE A REPLY