प्रधानमंत्री मोदी ही बीजेपी का यूपी में चेहरा हैं………. राजनाथ सिंह

0
310

नई दिल्लीः सत्ता संघर्ष और बवाल की लगातार तकरार पर बोले राजनाथ सिंह कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति किसी भी पार्टी को तोड़ने की नहीं है, समाजवादी झगड़े पर गृहमंत्री बोले कि किसी बाप-बेटे में झगड़ा होना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि लेकिन अगर जब पूरा परिवार ही राजनीति में हो तो प्रदेश पर इससे काफी नुकसान होता है. राजनाथ ने कहा इस विवाद की वजह से प्रदेश को जितनी क्षति पहुंचनी चाहिए थी पहुंच गई, और उनकी भरपाई अगली सरकार करेगी। लेकिन किसी परिवार की लड़ाई पर हम खुशी जाहिर नहीं कर सकते।

साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते है, बीजेपी कभी भी जाति या धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करती है। राजनाथ सिंह ने राम मन्दिर के मुद्दे पर भी बल देते हुए कहा कि मंदिर का मामला अभी कोर्ट में है, राजनीति इंसाफ के आधार पर होनी चाहिए धर्म के आधार पर नहीं। उन्होंने केंद्र सरकार के नोटबंदी फैसले पर कहा कि यह फैसला देश हित में लिया गया है और उसका नुकसान और फायदा नहीं देखना चाहिए, जहां तक चुनाव लड़ने का सवाल है तो प्रधानमंत्री ही पार्टी के सबसे बड़े चहरे हैं और जनता उनके नाम पर दोबारा मुहर जरूर लगाएगी।

LEAVE A REPLY