नोटबंदी के फायदे गिनानें में जुटे वित्तमंत्री

0
342

नई दिल्लीः 50 दिन पूरे और वित्त मंत्री के तेवर अलग ही दिखनें लगे हैं जहां जनता पैसा पैसा कर रही है वहीं वित्तमंत्री नोटबंदी के फायदे बता रहें हैं| उन्होंने बताया बेनामी पैसा सिस्टम में आ गया है और नोटबंदी के आलोचक गलत साबित हुए|वित्त मंत्री ने कहा हालात इतने नहीं बिगड़े जितना की लोग कह रहे हैं| वित्तमंत्री ने कहा-रिजर्व बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में नोट उपलब्ध हैं, मुद्रा का बड़ा हिस्सा बदला जा चुका है व 500 रुपये के और नए नोट जारी किए जा रहे हैं, यही नहीं 19 दिसंबर तक प्रत्यक्ष कर संग्रह में 14.4 प्रतिशत, अप्रत्यक्ष कर संग्रहण में 26.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, केंद्रीय उत्पाद शुल्क की वसूली की वृद्धि 43.3 प्रतिशत तथा सीमा शुल्क वसूली की वृद्धि 6 प्रतिशत हुई, जेटली ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर नजर डाला उन्होंने कहा कि नये नोट जारी करने का काम काफी आगे बढ़ चुका है, कहीं से अशांति की कोई खबर नहीं|
रबी की बुवाई में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, 213 प्रतिशत बढ़ा है जीवन बीमा कारोबार, पर्यटन उद्योग और म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश में भी वृद्धि, आरबीआई के पास पैसे की कमी नहीं, 500 के नए नोट लगातार जारी हो रहे हैं, बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ी, टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी से देश के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है साथ ही उन्होंने बताया कि नवंबर 2015 की तुलना में इस बार ज्यादा टैक्स आया है, जीवन बीमा क्षेत्र का कारोबार बढ़ा, पेट्रोलियम उपभोग में भी वृद्धि हुई है|

LEAVE A REPLY