प्रधाननमंत्री अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए आज जापान के लिए रवाना हो चुके है, प्रधानमंत्री यह दौरा दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर के अलावा व्यपारिक दृष्टिकोण को देखते हुए अहम है| साथ ही सुरक्षा को बढ़ाने के पहलुओं पर भी चर्चा होने की संभावना नजर आ रही है| यह नरेंद्र मोदी की दूसरी यात्रा है वह शिंजो अबे के साथ वार्षिक शिखर सम्मलेन बैठक करेंगे साथ ही जापान के सम्राट के साथ मिलकर टोक्यो में एक खास मुलाकात भी करेंगे, इस यात्रा को कुछ खास पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जायेग| विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट करके बताया कि पूर्व की ओर यात्रा शुरू| टोक्यो रवाना हुए पीएम मोदी टोक्यो से अबे के साथ प्रसिद्ध शिंकनसेन बुलेट ट्रेन के जरिये कोबे जायेंगे| इस बुलेट ट्रेन की तकनीक का इस्तेमाल मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे में किया जायगा। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री वहां जायेंगे जहा उच्च गति से चलने वाली रेल गाड़ियों का निर्माण किया जाता है| पीएम मोदी ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा है कि, ” मैं व्यापार एवं निवेश संबंधों को और मजबूत करने के तरीके की तलाश करने के लिए भारत एवं जापान के शीर्ष व्यापारिक नेताओं के साथ विस्तृत वार्ता करूंगा।
Latest Updates
घरेलू आटा चक्की :अब घर पर पीसीये आटा और घर पर निकालिये तेल
लखनऊ । विश्व मजदूर दिवस (World Labour Day) के अवसर पर फाइबिल इंडिया इंडस्ट्री (Fibil India Industries) ने बुधवार को लखनऊ में घरेलू आटा...
योगी बोले, मोदी की गारंटी वैन हर एक नागरिक के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि...
लखनऊ (राज्य मुख्यालय)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए ’सबका साथ-सबका विकास’ केवल एक नारा नहीं है,...