एक बड़ा कदम नई शुरुआत के साथ

0
448
रायपुर: जहां नोटबंदी को लेकर  काफी दिक्कतें रहीं हैं, वहीं रायपुर छत्तीसगड़ की सरकार ने नए समाज की नींव डाल दी है।  छत्तीसगड़ सरकार ने शहरी इलाकों के  दुकानदारों के लिए स्वाइप मशीन अनिवार्य कर दिया है। जिसके तहत नगरनिगम और नगरपालिका में रजिस्टर दुकानों को लाइसेंस दिया जायेगा।  सरकार ने कहा कि अगर ग्राहक एक रूपए का भी समान खरीदता है, तो उसे कार्ड स्वाइप  करने की सुविधा मिलनी चाहिए।  छत्तीसगड़ में इस फैसले  बाद से हड़कंप मचा हुआ है, साथ ही सरकार ने कहा कि  दुकानदार  स्वाइप मशीन  उपयोग नही करता है तो उसका  लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY