अगर आप हैं, बीएसएनल यूजर तो एटीएम है आपकी जेब में

0
758

भोपाल: नोटबंदी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए एक बड़ा कदम बीएसएनएल ने उठाया है| अगर आप बीएसएनएल के उपभोक्ता हैं और मध्य प्रदेश के रहने वालें हैं तो यह खबर आपके लिए ही है| बीएसएनएल के उपभोक्ता अपने मोबाइल का उपयोग एटीएम की तरह कर सकेंगे, उसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(एसबीआई)के साथ BSNL का राष्ट्रीय स्तर पर अनुबंध हुआ है| और यह मोदी के नोटबंदी तथा कैसलेश समाज में एक नया परिवर्तन है, जो डिजिटल पेमेंट पर जोर दिया जा रहा है, बीएसएनएल की यह कोशिश इसी दिशा में एक नया कदम है|
बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में यह सेवा एक जनवरी, 2017 से लागू होगी, प्रदेश की राजधानी में चल रहे संतृप्ति मेला में हिस्सा लेने आए श्रीवास्तव ने इस बात पर सहमति जताते हुए कहा कि बीएसएनएल और स्टेट बैंक के साथ हुए अनुबंध के अनुसार बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को मोबीकेश (mobicash) नामक ऐप डाउन लोड करना होगा और इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा|जिससे बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को नकदी उपलब्ध कराने के लिए फ्रेंचाइजी और रीटेलर को अधिकृत किया जाएगा| उपभोक्ता इन स्थानों पर जाकर अपने मोबाइल में उपलब्ध राशि में से आवश्यक राशि निकाल सकते हैं, साथ ही साथ कैशलेस भुगतान भी कर सकेंगे| इसके अलावा उपभोक्ता कैशलेस अपने बिल का भुगतान भी इसी के माध्यम से कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY